ETV Bharat / state

ट्रेन स्टॉपेज को लेकर पूर्व मध्य रेलवे कर रही समीक्षा, रेलवे बोर्ड को कराया जाएगा अवगत - CPRO Virendra Kumar

ट्रेन स्टॉपेज को लेकर पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) समीक्षा कर प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजेगा. साथ ही आगे भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने ये बातें कही.

train stoppage in Vaishali
train stoppage in Vaishali
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 4:33 PM IST

वैशाली: पूर्व मध्य रेलवे, ट्रेन के स्टॉपेज (train stoppage in Vaishali) को लेकर समीक्षा कर रही है,जिससे रेलवे बोर्ड को अवगत कराया जाएगा. मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार (CPRO Virendra Kumar ) ने रेल से संबंधित कई महत्वपूर्ण बयान जारी किए हैं. उन्होंने सोनपुर में रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक के बारे में बताया कि वहां मुख्य रूप से ट्रेन स्टॉपेज का मुद्दा महत्वपूर्ण रहा. इसके अलावा रेल की सुविधाओं को लेकर बातचीत हुई.

पढ़ें- सोनपुर-बछवारा रेलखंड पर दौड़ी ट्रेन, नारियल फोड़कर किया गया परिचालन का शुभारंभ

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि, रेल स्टॉपेज के मुद्दे के विषय में रेलवे समीक्षा कर रही है. बहुत जल्द इसकी रिपोर्ट रेल बोर्ड को भेजी जाएगी. वहीं सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि राज्य सरकार का जो आदेश है उसका पूर्ण पालन होगा. लेकिन फिलहाल रेलवे कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पालन करेगी. वहीं उन्होंने जानकारी दी कि 17 फरवरी को समस्तीपुर मंडल संसदीय समिति की भी बैठक होगी.

हाजीपुर का रेलवे स्टेशन (Hajipur Railway station) पूर्व मध्य रेलवे जोन का स्टेशन है. ऐसे में कई महत्वपूर्ण ट्रेनिंग जिनकी संख्या आधा दर्जन से ज्यादा है का स्टॉपेज हाजीपुर में नहीं होने से यह मुद्दा प्रमुखता से संसदीय समिति की बैठक में सामने आया है. जिससे उम्मीद की जा सकती है कई और ट्रेनों का स्टॉपेज हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाले समय में हो सकता है.

पढ़ेंः प्रकाश पर्व को लेकर पटना साहिब स्टेशन पर 15 जनवरी तक रूकेंगी 23 जोड़ी ट्रेनें, पढ़ें पूरी डिटेल..

"राज्य सरकार के आदेश का हम पालन करेंगे. यात्रा के दौरान कोविड 19 के नियमों का पालन आगे भी किया जाएगा. यात्रियों की सुविधा के साथ ही ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर बैठक में चर्चा की गई है. जिसको हमलोग आगे रेलवे बोर्ड तक प्रस्तावित करेंगे.17 फरवरी को समस्तीपुर मंडल संसदीय समिति की भी बैठक होगी."- वीरेंद्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


वैशाली: पूर्व मध्य रेलवे, ट्रेन के स्टॉपेज (train stoppage in Vaishali) को लेकर समीक्षा कर रही है,जिससे रेलवे बोर्ड को अवगत कराया जाएगा. मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार (CPRO Virendra Kumar ) ने रेल से संबंधित कई महत्वपूर्ण बयान जारी किए हैं. उन्होंने सोनपुर में रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक के बारे में बताया कि वहां मुख्य रूप से ट्रेन स्टॉपेज का मुद्दा महत्वपूर्ण रहा. इसके अलावा रेल की सुविधाओं को लेकर बातचीत हुई.

पढ़ें- सोनपुर-बछवारा रेलखंड पर दौड़ी ट्रेन, नारियल फोड़कर किया गया परिचालन का शुभारंभ

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि, रेल स्टॉपेज के मुद्दे के विषय में रेलवे समीक्षा कर रही है. बहुत जल्द इसकी रिपोर्ट रेल बोर्ड को भेजी जाएगी. वहीं सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि राज्य सरकार का जो आदेश है उसका पूर्ण पालन होगा. लेकिन फिलहाल रेलवे कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पालन करेगी. वहीं उन्होंने जानकारी दी कि 17 फरवरी को समस्तीपुर मंडल संसदीय समिति की भी बैठक होगी.

हाजीपुर का रेलवे स्टेशन (Hajipur Railway station) पूर्व मध्य रेलवे जोन का स्टेशन है. ऐसे में कई महत्वपूर्ण ट्रेनिंग जिनकी संख्या आधा दर्जन से ज्यादा है का स्टॉपेज हाजीपुर में नहीं होने से यह मुद्दा प्रमुखता से संसदीय समिति की बैठक में सामने आया है. जिससे उम्मीद की जा सकती है कई और ट्रेनों का स्टॉपेज हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाले समय में हो सकता है.

पढ़ेंः प्रकाश पर्व को लेकर पटना साहिब स्टेशन पर 15 जनवरी तक रूकेंगी 23 जोड़ी ट्रेनें, पढ़ें पूरी डिटेल..

"राज्य सरकार के आदेश का हम पालन करेंगे. यात्रा के दौरान कोविड 19 के नियमों का पालन आगे भी किया जाएगा. यात्रियों की सुविधा के साथ ही ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर बैठक में चर्चा की गई है. जिसको हमलोग आगे रेलवे बोर्ड तक प्रस्तावित करेंगे.17 फरवरी को समस्तीपुर मंडल संसदीय समिति की भी बैठक होगी."- वीरेंद्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.