ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हाजीपुर में चला बुलडोजर, तोड़ी गईं कई दुकानें - National highway authority

हाजीपुर वैशाली स्थित रामाशीष चौक पर जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान कई दुकानों को तोड़ा गया.

Uhhhh
Yuu
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 3:14 PM IST

हाजीपुर: वैशाली-हाजीपुर स्थित रामाशीष चौक पर जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. हाजीपुर के एसडीएम संदीप शेखर प्रियदर्शी ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी रोड का निर्माण करा रही है. एनएच-22 और रामाशीष चौक से महात्मा गांधी सेतु तक एक मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसमें जो अड़चन थी, उसको हटाया जा रहा है.

पहले से दी जा रही थी चेतावनी
मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कई दुकानें तोड़े गईं और सड़क पर लगे ठेलों को भी पुलिस ने जब्त किया. अतिक्रमण अभियान चलाने से पहले ही प्रशासन ने लोगों को कई चेताया था कि वे अपनी दुकानें हटा लें. इसके बाद अभियान चलाया गया है. इस दौरान सड़क के चौड़ीकरण के लिए जेसीबी से कई दुकानें तोड़ी भी गई.

जाम की समस्या से मिलेगी निजात
बता दें कि मॉडल रोड बन जाने के बाद रामाशीष चौक पर जाम की समस्या खत्म हो जाएगी. इसको लेकर कार्य तेजी से चल रहा है. आए दिन महात्मा गांधी सेतु से हाजीपुर रामाशीष चौक तक जाम लगा रहता है, जिसके कारण घंटों गाड़ियां लाइन में खड़ी रहती है.

हाजीपुर: वैशाली-हाजीपुर स्थित रामाशीष चौक पर जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. हाजीपुर के एसडीएम संदीप शेखर प्रियदर्शी ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी रोड का निर्माण करा रही है. एनएच-22 और रामाशीष चौक से महात्मा गांधी सेतु तक एक मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसमें जो अड़चन थी, उसको हटाया जा रहा है.

पहले से दी जा रही थी चेतावनी
मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कई दुकानें तोड़े गईं और सड़क पर लगे ठेलों को भी पुलिस ने जब्त किया. अतिक्रमण अभियान चलाने से पहले ही प्रशासन ने लोगों को कई चेताया था कि वे अपनी दुकानें हटा लें. इसके बाद अभियान चलाया गया है. इस दौरान सड़क के चौड़ीकरण के लिए जेसीबी से कई दुकानें तोड़ी भी गई.

जाम की समस्या से मिलेगी निजात
बता दें कि मॉडल रोड बन जाने के बाद रामाशीष चौक पर जाम की समस्या खत्म हो जाएगी. इसको लेकर कार्य तेजी से चल रहा है. आए दिन महात्मा गांधी सेतु से हाजीपुर रामाशीष चौक तक जाम लगा रहता है, जिसके कारण घंटों गाड़ियां लाइन में खड़ी रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.