वैशाली: बिहार के वैशाली में पूर्व एमलएसी सुबोध राय के पिता के श्राद्धकर्म में शामिल होने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav reached Vaishali) पहुंचे थे. उन्होंने वहां पहुंच कर सुबोध राय के पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित की. पहले तो तेजस्वी यादव का वैशाली आने का कार्यक्रम रद्द माना जा रहा था. क्योंकि तेजस्वी जिस सड़क मार्ग से आ रहे थे वह जाम कर दिया गया था. इसके बावजूद वह वैशाली पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम ने चनपटिया स्टार्टअप जोन का किया निरीक्षण, बोले- 'स्टार्टअप को और बढ़ावा देगी सरकार'
पूर्व एमएलसी के पिता के श्राद्ध में पहुंचे तेजस्वी यादवः वैशाली के गोरौल के पोझा गांव स्थित पूर्व एमएलसी सुबोध राय के पिता के श्राद्धकर्म में भाग लेने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे. बेतिया से दो दिवसीय दौरे से लौटते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीधा गोरौल पहुंचे. वहां उन्होंने सुबोध राय के पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. हालांकि, तेजस्वी यादव के आने की सूचना पर समर्थकों और ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा.समर्थकों की भीड़ उमड़ जाने से तेजस्वी यादव को भीड़ से निकलने में काफी परेशानी हुई. किसी तरह तेजस्वी यादव गाड़ी तक पहुंचे और फिर गाड़ी में बैठकर सीधा पटना के लिए रवाना हो गए.
तेजस्वी यादव को भीड़ से निकलने में करनी पड़ी मशक्कतः पूर्व एमएलसी सुबोध राय के पिता हरिनाथ राय की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उनका आज श्राद्धकर्म था. इसमें सुबह से नेताओं और मंत्रियों के आने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. वहीं तेजस्वी यादव के पहुंचते ही अत्यधिक भीड़ मौके पर पहुंच गई. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि तेजस्वी यादव को कार्यक्रम के बाद वापस जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. सुरक्षा गार्ड और कई नेताओं की मदद से भीड़ को साइड कर तेजस्वी का काफिला निकल सका.
उहापोह में पड़ गया था कार्यक्रमः दरअसल, तेजस्वी यादव का वैशाली आने का कार्यक्रम उहापोह की स्थिति में पड़ गया था. गौरौल में हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. तेजस्वी यादव के आने का समय और सड़क जाम दोनों का समय लगभग एक ही था. ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि तेजस्वी यादव का कार्यक्रम रद्द हो जाएगा और वह किसी दूसरे रास्ते से पटना निकल जाएंगे. हालांकि समय रहते जिला प्रशासन के द्वारा प्रयास कर सड़क जाम खुलवाया गया और तेजस्वी यादव तय कार्यक्रम के अनुसार वैशाली पहुंच पाए.