नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मां परमेश्वरी देवी की आज 14वीं पुण्यतिथि है. नालंदा स्थित उनके पैतृक गांव कल्याण बिगहा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां सीएम ने अपनी मां को श्रद्धांजलि दी. वहीं, राज्य के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी वहां पहुंचे हैं. उन्होंने भी स्वर्गीय रामलखन सिंह वैद्य स्मृति वाटिका में लगी उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
पहली बार सीएम के गांव पहुंचे राज्यपाल: बिहार का राज्यपाल नियुक्त होने के बाद आरिफ मोहम्मद खान आज पहली बार नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा पहुंचे हैं. उन्होंने सीएम से मिलकर उनसे बातचीत भी की. राज्यपाल के अलावे बिहार सरकार के कई मंत्री और जेडीयू के सांसद-विधायक भी पुण्यतिथि कार्यक्रम में शरीक हुए.
कल्याण बिगहा में सुरक्षा चाक-चौबंद: राज्यपाल और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. डीएम शशांक शुभंकर और एसपी भरत सोनी समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी गांव में वहां मौजूद रहे. वहीं श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद आरिफ मोहम्मद खान और नीतीश कुमार पटना वापस लौट गए.
92 वर्ष में हुआ था निधन: आपको याद दिलाएं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मां परमेश्वरी देवी का 92 वर्ष की आयु में साल 2011 में निधन हो गया था. जब नीतीश कुमार तमाम लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे थे, उसी दिन उनके सरकारी आवास पर लंबी बीमारी के बाद उनकी माता ने देह त्याग दिया था. सीएम के पिता राम लखन सिंह का काफी साल पहले ही निधन हो चुका है.
ये भी पढ़ें:
अपनी माता की पुण्यतिथि के मौके पर गांव नहीं पहुंच पाए CM नीतीश, बड़े भाई ने किया माल्यार्पण
पैतृक गांव कल्याण बीघा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश, पिता की 40वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
पत्नी की 16वीं पुण्यतिथि पर सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजली, बेटे निशांत कुमार भी रहे मौजूद