ETV Bharat / state

बोरे में बंद मिला युवक-युवती का शव.. दोनों के कटे थे हाथ-पैर.. हॉरर किलिंग की आशंका - Bodies of two people near Gandak river of Dhanushi

वैशाली जिले के धनुषी गांव के समीप गंडक नदी के किनारे सोमवार की सुबह एक युवक व युवती का बोरे में बंद शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई.

वैशाली में गंडक नदी किनारे बोरे में बंद मिला युवक-युवती का शव
वैशाली में गंडक नदी किनारे बोरे में बंद मिला युवक-युवती का शव
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 7:24 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले (Crime In Vaishali) के लालगंज के धनुषी गांव के समीप गंडक नदी के किनारे सोमवार की सुबह एक युवक व युवती का शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी. युवक-युवती का शव मिलने की सूचना पर वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. दोनों का शव बोरा में बंद था. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों की कहीं अन्य जगह पर हत्या कर अपराधियों ने शव को नदी में फेंक दिया होगा. हॉरर किलिंग की भी आशंका जतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस नेता पुत्र अपहरण मामला: 2 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, परिजनों ने 'सुशासन' पर उठाए सवाल

घटना की सूचना सदर और करताहां थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी, लेकिन दो थानों के सीमा विवाद की वजह से शव उठाने में काफी विलंब हुआ. शव मिलने की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ ने मामले की जांच की. बाद में करताहां थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

देखें वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह धनुषी गांव के समीप गंडक नदी किनारे बोरे में बंद युवक-युवती का शव मिलने की सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर सदर व करताहां थाना की पुलिस के अलावा सदर एसडीपीओ भी मौके पर पहुंच गये. दोनों शव पानी में फुल जाने की वजह से पहचान मुश्किल हो गयी थी. घटनास्थल को लेकर दो थानों के बीच काफी देर तक सीमा विवाद की स्थिति बनी रही.

धनुषी में गंडक नदी किनारे बरामद युवक-युवती का शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अपराधियों ने उनकी बेहरमी से हत्या की होगी. युवक-युवती के हाथ पांव कटे हुए थे. युवती के शव को चादर में लपेट उसकी सिलाई करने के बाद बोरे में बंद कर दिया गया था. युवक-युवती का शव मिलने के बाद इसे हॉरर किलिंग से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : लखीसरायः मुंगेर से तस्करी के लिए लाया गया हथियार बरामद, तस्कर गिरफ्तार
सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि करताहां थाना क्षेत्र के धनुषी गांव के समीप गंडक नदी के किनारे से युवक-युवती का शव बरामद किया गया है. शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों की अन्यत्र हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से अपराधियों ने गंडक नदी में फेंक दिया गया होगा. नदी की धारा के साथ बहते हुए शव यहां आया होगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है.

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले (Crime In Vaishali) के लालगंज के धनुषी गांव के समीप गंडक नदी के किनारे सोमवार की सुबह एक युवक व युवती का शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी. युवक-युवती का शव मिलने की सूचना पर वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. दोनों का शव बोरा में बंद था. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों की कहीं अन्य जगह पर हत्या कर अपराधियों ने शव को नदी में फेंक दिया होगा. हॉरर किलिंग की भी आशंका जतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस नेता पुत्र अपहरण मामला: 2 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, परिजनों ने 'सुशासन' पर उठाए सवाल

घटना की सूचना सदर और करताहां थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी, लेकिन दो थानों के सीमा विवाद की वजह से शव उठाने में काफी विलंब हुआ. शव मिलने की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ ने मामले की जांच की. बाद में करताहां थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

देखें वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह धनुषी गांव के समीप गंडक नदी किनारे बोरे में बंद युवक-युवती का शव मिलने की सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर सदर व करताहां थाना की पुलिस के अलावा सदर एसडीपीओ भी मौके पर पहुंच गये. दोनों शव पानी में फुल जाने की वजह से पहचान मुश्किल हो गयी थी. घटनास्थल को लेकर दो थानों के बीच काफी देर तक सीमा विवाद की स्थिति बनी रही.

धनुषी में गंडक नदी किनारे बरामद युवक-युवती का शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अपराधियों ने उनकी बेहरमी से हत्या की होगी. युवक-युवती के हाथ पांव कटे हुए थे. युवती के शव को चादर में लपेट उसकी सिलाई करने के बाद बोरे में बंद कर दिया गया था. युवक-युवती का शव मिलने के बाद इसे हॉरर किलिंग से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : लखीसरायः मुंगेर से तस्करी के लिए लाया गया हथियार बरामद, तस्कर गिरफ्तार
सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि करताहां थाना क्षेत्र के धनुषी गांव के समीप गंडक नदी के किनारे से युवक-युवती का शव बरामद किया गया है. शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों की अन्यत्र हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से अपराधियों ने गंडक नदी में फेंक दिया गया होगा. नदी की धारा के साथ बहते हुए शव यहां आया होगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.