ETV Bharat / state

Vaishali Crime News : नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, पुलिस के आने से पहले भागा संचालक

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 4:51 PM IST

नौकरी का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले अंतर जिला गिरोह का खुलासा हुआ है. हाजीपुर में पुलिस ने छापेमारी की. वहां कोई मिला नहीं. मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला दर्ज कराया गया था.

वैशाली में नौकरी के नाम पर ठगी
वैशाली में नौकरी के नाम पर ठगी
वैशाली में नौकरी के नाम पर ठगी.

वैशाली: राज्य के वैशाली जिले में नौकरी के नाम पर ठगी का गैंग चलाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस जब ठगों के सेंटर पर छापेमारी करने पहुंची तो वहां कोई भी मौजूद नहीं था. ऑफिस में तमाम सामान मौजूद था. आरोप है कि बायो रिसर्च आयुर्वेदा के नाम से इस फर्जी कंपनी का संचालन किया जा रहा था. मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी.

इसे भी पढ़ेंः Vaishali Loot: पिस्टल की नोक पर किराना व्यापारी से लूट, बाइक सवार बदमाश 7 लाख कैश लेकर भागे

"30 से 40 लड़के लड़कियां यहां रोज आते थे. लेकिन कंपनी संचालक या यहां आने वाले लड़के लड़कियों से हमारी कोई भी बातचीत नहीं होती थी. हम अपने गांव में थे जब जानकारी मिली कि पुलिस छापेमारी के लिए आई थी. बीते 2 दिनों से कंपनी संचालक फरार है"- मुन्ना सिंह, स्थानीय

4 वर्षों से चलाई जा रही थी कंपनीः वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र स्थित रामचंद्र मोहल्ले में किराए के मकान पर पिछले 4 वर्षों से यह कंपनी चलाई जा रही थी. मुजफ्फरपुर, रक्सौल सहित कई जगहों पर इस कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. यह भी बताया गया कि कंपनी में काम करने वाले 10 में से सात लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. आरोप है कि भोले भाले लोगों को नौकरी का झांसा देकर उनसे 20 से 25 हजार रुपए ले लेता था.

कंपनी संचालक फरारः आरोप यह भी है कि लड़कों की पिटाई की जाती थी और साथ ही जो लड़कियां आती थी उनके साथ भी गलत व्यवहार किया जाता था और उनका वीडियो तक बनाया जाता था. जिस बिल्डिंग में यह गोरखधंधा चल रहा था उस बिल्डिंग के ऊपर रहने वाले मुन्ना सिंह ने बताया कि बीते 2 दिनों से कंपनी संचालक फरार है. वैशाली पुलिस लगातार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा.

वैशाली में नौकरी के नाम पर ठगी.

वैशाली: राज्य के वैशाली जिले में नौकरी के नाम पर ठगी का गैंग चलाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस जब ठगों के सेंटर पर छापेमारी करने पहुंची तो वहां कोई भी मौजूद नहीं था. ऑफिस में तमाम सामान मौजूद था. आरोप है कि बायो रिसर्च आयुर्वेदा के नाम से इस फर्जी कंपनी का संचालन किया जा रहा था. मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी.

इसे भी पढ़ेंः Vaishali Loot: पिस्टल की नोक पर किराना व्यापारी से लूट, बाइक सवार बदमाश 7 लाख कैश लेकर भागे

"30 से 40 लड़के लड़कियां यहां रोज आते थे. लेकिन कंपनी संचालक या यहां आने वाले लड़के लड़कियों से हमारी कोई भी बातचीत नहीं होती थी. हम अपने गांव में थे जब जानकारी मिली कि पुलिस छापेमारी के लिए आई थी. बीते 2 दिनों से कंपनी संचालक फरार है"- मुन्ना सिंह, स्थानीय

4 वर्षों से चलाई जा रही थी कंपनीः वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र स्थित रामचंद्र मोहल्ले में किराए के मकान पर पिछले 4 वर्षों से यह कंपनी चलाई जा रही थी. मुजफ्फरपुर, रक्सौल सहित कई जगहों पर इस कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. यह भी बताया गया कि कंपनी में काम करने वाले 10 में से सात लोगों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. आरोप है कि भोले भाले लोगों को नौकरी का झांसा देकर उनसे 20 से 25 हजार रुपए ले लेता था.

कंपनी संचालक फरारः आरोप यह भी है कि लड़कों की पिटाई की जाती थी और साथ ही जो लड़कियां आती थी उनके साथ भी गलत व्यवहार किया जाता था और उनका वीडियो तक बनाया जाता था. जिस बिल्डिंग में यह गोरखधंधा चल रहा था उस बिल्डिंग के ऊपर रहने वाले मुन्ना सिंह ने बताया कि बीते 2 दिनों से कंपनी संचालक फरार है. वैशाली पुलिस लगातार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.