वैशाली: बिहार में बदमाशों और लुटेरों का आतंक (Crime In Vaishali) थमने का नाम नहीं ले रहा है. वैशाली जिले में बाइक सवार लुटेरों ने एक युवक से लूट की कोशिश (Bike Riding Miscreants Looted in Vaishali) की. लेकिन लूट में नाकाम होने पर अपराधियों ने युवक के सिर पर पिस्टल की बट मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पढ़ें-वैशाली : ज्वेलरी शॉप-बंधन बैंक लूटकांड का खुलासा, 2 कुख्यात हथियार और कैश के साथ गिरफ्तार
मामले की जांच में जुटी पुलिस : मामला गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के कुंवारी चौक के पास की है जहां एक बाइक सवार से करीब ढाई लाख रुपए लूटने का प्रयास किया विफल होने पर उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया, शोर सुनकर लोगों को आते देख अपराधी वहां से भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है.
लुटेरों ने कट्टा के बट से किया हमला: बताया गया कि सुल्तानपुर के रहने वाले संजीव कुमार अपने पड़ोसी गजेंद्र कुमार के साथ कुंवारी चौक स्थित एक्सिस बैंक से रुपए निकालने पहुंचे थे. बैंक से ढाई लाख रुपए की निकासी कर दो वापस लौट रहे थे. जैसे ही दोनों बैंक से 500 मीटर आगे बड़े थे कि पीछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया और रुपयों से भरा बैग छिनने का प्रयास करने लगा. विरोध करने पर अपराधियों ने कट्टा के बट से युवक को मार कर जख्मी कर दिया.
सीसीटीवी वीडियो खंगाल रही पुलिस: सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर पीड़ित से घटना की जानकारी लिया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी वीडियो खंगाल रही है जिससे अपराधियों का पता लगा सके.
"अपराधी बाइक से आया और हम लोगों के बाइक को ओवरटेक कर के रोक दिया फिर कट्टा के बट से धड़ा धड़ मारने लगा. हमको पीठ पर मारा और मेरे साथी को सर पर मार कर जख्मी कर दिया. मैने अपने साथी को कहा आप भागिए तो वो चौक के तरफ भाग गयें. अपराधी पैसा छीनने में सफल नही हुआ और लोगों की भीड़ आती देख कर वह भी भाग गया " - गजेंद्र कुमार, पीड़ित
ये भी पढ़ें: वैशाली में महिला से 2 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम