ETV Bharat / state

Tamil Nadu Violence: तमिलनाडु में रेलवे ट्रैक पर मिला वैशाली के युवक का शव, जानिए परिजनों ने क्या कहा... - तमिलनाडु में कथित हमला

तमिलनाडु में कथित हमला को लेकर बिहार के लोगों में डर समा गया है. जब से वैशाली के युवक की लाश मिली है, तब से लोग डरे हुए हैं. परिजनों को आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. रेलवे पुलिस से सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर शव बरामद किया गया था. जानिए परिजनों ने क्या कहा...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 7:20 PM IST

Updated : Mar 4, 2023, 7:27 PM IST

तिरुपुर में बिहारी मजदूर का शव बरामद होने के बाद वैशाली में गमगीन परिजन

वैशालीः तमिलनाडु के तिरुपुर में बिहारी मजदूर का शव बरामद (Bihari laborer body found in Tiruppur) होने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पहचान बिहार के वैशाली के देसरी थाना के धर्मराज पुर निवासी संजीव कुमार(35) के रूप में हुई है. 2 मार्च को तिरुपुर में संजीव का शव रेलवे किनारे मिला था. जिसके बाद वहां रह रहे बिहारियों ने तिरुपुर पुलिस थाने का घेराव कर दिया. आरोप लगाया गया कि संजीव की हत्या कर उसके शव को फेंक दिया गया है. परिजनों ने भी हत्या का आरोप लगाया है. कहा कि तमिलनाडु में हालात ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ेंः Tamil Nadu Violence : 'अपने भाइयों की रक्षा करेंगे', स्टालिन ने की नीतीश से बात, कहा- 'कोई धमकी देता है तो हेल्पलाइन पर कॉल करें'

"चाचा के मौसेरे भाई कौशल किशोर से बात हुई थी. बोला गया कि एक तमिल वाला आया है, बोल रहा है कि यह भी हिंदी वाले की दुकान है. रात के 8:30 बजे दुकान बंद करके चाचा चले गए. सुबह फोन आया कि चाचा का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है. हम लोगों को आशंका है कि मार कर फेंक दिया गया है. वहां पर 15 सालों से काम कर रहे थे. मरने से पहले बातचीत हुई थी, उन्होंने बताया था कि तमिल वाले बोल रहे थे कि यह दुकान हिंदी वाले की है." -सुमन कुमार, मृतक के भतीजा.

परिजनों में कोहरामः वैशाली में परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का आरोप है कि संजीव कुमार की हत्या कर उसके शव को फेंक दिया गया. मृतक के भतीजे ने बताया कि घटना से एक दिन पहले चाचा से बातचीत हुई थी. चाचा तमिलनाडु में 15 सालों से दुकान चलाते हैं. चाचा ने फोन पर जानकारी दी थी कि वहां के हालात ठीक नहीं है. कुछ लोग बात कर रहे थे कि यह भी बिहारी की दुकान है, इसके बाद सभी चले गए. चाचा ने फोन इसकी जानकारी दी थी. अगले दिन उनका शव बरामद किया गया है. आशंका है कि उनकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया है.

1 दिन पहले बात हुई थीः परिजनों ने बताया कि शव लाने के हालात नहीं थे, इसलिए उनका अंतिम संस्कार भी वहीं कर दिया गया. गांव के लोग काफी डरे हुए हैं. बताया जा रहा है कि गांव के काफी लोग अभी भी तमिलनाडु में रह रहे हैं. परिजनों का कहना है कि घटना से 1 दिन पहले रात में उनकी बातचीत हुई थी. उन्होंने बताया था कि तमिल वालों ने उनको धमकी दी है. सुबह उनके मरने की सूचना मिली.

तमिलनाडु के हालात बेहद खराबः संजीव कुमार के दो बच्चे हैं, जो अपनी मां के साथ गांव में रहते हैं. संजीव कुमार की मौत के बाद ग्रामीण उनके दरवाजे पर जमा हो स्थानीय लोगों ने बताया कि तमिलनाडु के हालात बेहद खराब है. फोन पर बात हुई थी और बताया गया था कि उनको धमकी मिल रही है. अगले दिन उनका शव रेलवे ट्रैक पर बरामद किया गया है. आशंका है कि संजीव की हत्या कर उसके शव को वहां फेंका गया है. वहां पर और भी लोग काम करते हैं. हालात ठीक नहीं है.

"घटना से 1 दिन पहले बात हुई थी कि तमिल वाला हमको बोला रहा है कि देख लेंगे. उसके बाद सुबह लाश मिली है. रेलवे के आरपीएफ की ओर से फोन आया कि शव मिला है. लगता है कि हत्या करके शव को फेंका गया है. इनके घर में मां है, पत्नी है, भाई है, दो बच्चे हैं. तमिलनाडु में दाह संस्कार कर दिया गया. यहां लाने का माहौल नहीं था. -राजन कुमार सिंह, पड़ोसी.

तिरुपुर में बिहारी मजदूर का शव बरामद होने के बाद वैशाली में गमगीन परिजन

वैशालीः तमिलनाडु के तिरुपुर में बिहारी मजदूर का शव बरामद (Bihari laborer body found in Tiruppur) होने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पहचान बिहार के वैशाली के देसरी थाना के धर्मराज पुर निवासी संजीव कुमार(35) के रूप में हुई है. 2 मार्च को तिरुपुर में संजीव का शव रेलवे किनारे मिला था. जिसके बाद वहां रह रहे बिहारियों ने तिरुपुर पुलिस थाने का घेराव कर दिया. आरोप लगाया गया कि संजीव की हत्या कर उसके शव को फेंक दिया गया है. परिजनों ने भी हत्या का आरोप लगाया है. कहा कि तमिलनाडु में हालात ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ेंः Tamil Nadu Violence : 'अपने भाइयों की रक्षा करेंगे', स्टालिन ने की नीतीश से बात, कहा- 'कोई धमकी देता है तो हेल्पलाइन पर कॉल करें'

"चाचा के मौसेरे भाई कौशल किशोर से बात हुई थी. बोला गया कि एक तमिल वाला आया है, बोल रहा है कि यह भी हिंदी वाले की दुकान है. रात के 8:30 बजे दुकान बंद करके चाचा चले गए. सुबह फोन आया कि चाचा का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है. हम लोगों को आशंका है कि मार कर फेंक दिया गया है. वहां पर 15 सालों से काम कर रहे थे. मरने से पहले बातचीत हुई थी, उन्होंने बताया था कि तमिल वाले बोल रहे थे कि यह दुकान हिंदी वाले की है." -सुमन कुमार, मृतक के भतीजा.

परिजनों में कोहरामः वैशाली में परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का आरोप है कि संजीव कुमार की हत्या कर उसके शव को फेंक दिया गया. मृतक के भतीजे ने बताया कि घटना से एक दिन पहले चाचा से बातचीत हुई थी. चाचा तमिलनाडु में 15 सालों से दुकान चलाते हैं. चाचा ने फोन पर जानकारी दी थी कि वहां के हालात ठीक नहीं है. कुछ लोग बात कर रहे थे कि यह भी बिहारी की दुकान है, इसके बाद सभी चले गए. चाचा ने फोन इसकी जानकारी दी थी. अगले दिन उनका शव बरामद किया गया है. आशंका है कि उनकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया है.

1 दिन पहले बात हुई थीः परिजनों ने बताया कि शव लाने के हालात नहीं थे, इसलिए उनका अंतिम संस्कार भी वहीं कर दिया गया. गांव के लोग काफी डरे हुए हैं. बताया जा रहा है कि गांव के काफी लोग अभी भी तमिलनाडु में रह रहे हैं. परिजनों का कहना है कि घटना से 1 दिन पहले रात में उनकी बातचीत हुई थी. उन्होंने बताया था कि तमिल वालों ने उनको धमकी दी है. सुबह उनके मरने की सूचना मिली.

तमिलनाडु के हालात बेहद खराबः संजीव कुमार के दो बच्चे हैं, जो अपनी मां के साथ गांव में रहते हैं. संजीव कुमार की मौत के बाद ग्रामीण उनके दरवाजे पर जमा हो स्थानीय लोगों ने बताया कि तमिलनाडु के हालात बेहद खराब है. फोन पर बात हुई थी और बताया गया था कि उनको धमकी मिल रही है. अगले दिन उनका शव रेलवे ट्रैक पर बरामद किया गया है. आशंका है कि संजीव की हत्या कर उसके शव को वहां फेंका गया है. वहां पर और भी लोग काम करते हैं. हालात ठीक नहीं है.

"घटना से 1 दिन पहले बात हुई थी कि तमिल वाला हमको बोला रहा है कि देख लेंगे. उसके बाद सुबह लाश मिली है. रेलवे के आरपीएफ की ओर से फोन आया कि शव मिला है. लगता है कि हत्या करके शव को फेंका गया है. इनके घर में मां है, पत्नी है, भाई है, दो बच्चे हैं. तमिलनाडु में दाह संस्कार कर दिया गया. यहां लाने का माहौल नहीं था. -राजन कुमार सिंह, पड़ोसी.

Last Updated : Mar 4, 2023, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.