औरंगाबादः जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के बेदौलिया गांव में एक 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान गांव निवासी मुन्ना कुमार उर्फ विनय के रूप में हुई है. घटना के बाद से घर में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ेंः रोहतास:पति पत्नी ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और परिवार के लोगों से पूछताछ कर छानबीन शुरू कर दी है.
युवक के आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.