औरंगाबादः जिले के दाउदनगर के वार्ड संख्या-2 निवासी और पूर्व वार्ड पार्षद राम अवतार चौधरी के बेटे उत्कल कुमार पर एक तलाकशुदा ने शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. साथ ही उसके परिवार के सदस्यों पर गाली-गलोज करने और मारपीट का भी आरोप लगाया गया है.
ये भी पढ़ेंः पटना: हथियार के बल पर महिला के दुष्कर्म का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता ने दर्ज एफआईआर में बताया कि करीब दस साल पहले उसकी शादी हुई थी. 2020 में उसने पति को तलाक दे दिया. उसी दौरान उत्कल कुमार उसके संपर्क में आया. धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. उत्कल ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया.
पीड़िता ने बताया कि शादी का दवाब बनाने पर वह दाउदनगर स्थित घर पर रखकर फरार हो गया. उसके बाद उत्कल के परिवार के लोगों ने उसके साथ गोली-गलोज और मारपीट की.
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं, पूर्व वार्ड पार्षद रामअवतार चौधरी ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत विरोधियों द्वारा उन्हें फंसाया जा रहा है.