ETV Bharat / state

Supaul News: डूबने से युवक की मौत, दिल्ली से दोस्त के उपनयन संस्कार में शामिल होने था युवक - डूबने से मौत

दिल्ली से दोस्त के उपनयन संस्कार में शामिल होने आए दोस्त की डूबकर मौत हो गई. कोसी नदी में अपने दोस्त को डूबता देखकर दूसरा दोस्त बचाने पहुंचा लेकिन उसके साथ वह भी डूबने लगा, तभी...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 29, 2023, 5:27 PM IST

Updated : May 29, 2023, 6:10 PM IST

सुपौल : दोस्त के उपनयन संस्कार में दिल्ली से सुपौल आए दोस्त की डूबकर मौत हो गई. मृतक किशोर का नाम आशुतोष था जो कि मुजफ्फरपुर का रहने वाला था. आशुतोष अपने माता पिता के साथ दिल्ली के संगम बिहार में रहता था और वो इंटरमीडिएट का छात्रा था. 2 बहनों का इकलौता भाई आशुतोष बकौर गांव के रहने वाले अपने दोस्त सत्यम के उपनयन संस्कार में दिल्ली से आया हुआ था. इसी दौरान कोसी नदी में नहाने के दौरान किशोर की डूबकर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबने से 5 की मौत

दिल्ली से आए युवक की डूबकर मौत : दिल्ली से आए दूसरे दोस्त अल्ताफ ने बताया कि सोमवार को आशुतोष अन्य पड़ोसियों के साथ कोसी नदी में नहाने के लिए गया था. सभी कोसी नदी में नहा रहे थे. इसी दौरान आशुतोष गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. मैं उसे बचाने के लिए नदी में कूदा लेकिन डूबने लगा. दोनों को डूबता देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. आसपास नहा रहे ग्रामीण तुरंत नदी में कूदकर डूब रहे लड़कों के पास पहुंचे. अल्ताफ को गहरे पानी से निकाल लिया गया लेकिन जब तक आशुतोष को पानी से बाहर निकाला जाता उसकी सांसें उखड़ चुकी थीं.

''मैं अपने दोस्त को डूबता देखकर बचाने के लिए नदी में कूदा था लेकिन मैं खुद डूबने लगा. मैने काफी पानी पी लिया मुझे अभी भी चक्कर आ रहे हैं.''- अल्ताफ, मृतक का दोस्त

डूबने से मौत : इधर दोस्त के डूबने से मौत की खबर मिलने के बाद उसे स्थानीय अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोस्त की मौत की खबर सुनकर सत्यम भी अस्पताल पहुंचा. वहां पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई. लड़के के परिजनों को इस हादसे की सूचना दी गई.

''ये लोग डेड बॉडी लेकर आए हैं लड़के का. बता रहे हैं कि लड़का नहाने के दौरान डूब गया है. मृतक अपने दोस्त के उपनयन संस्कार में शामिल होने के लिए आया था. नहा रहा होगा तो उसका कपड़ा चैनल में कहीं फंस गया होगा. डूबने से उसकी मौत हो गई है''- त्रिभुवन पांडे, सब इंसपेक्टर, सदर थाना, सुपौल

सुपौल : दोस्त के उपनयन संस्कार में दिल्ली से सुपौल आए दोस्त की डूबकर मौत हो गई. मृतक किशोर का नाम आशुतोष था जो कि मुजफ्फरपुर का रहने वाला था. आशुतोष अपने माता पिता के साथ दिल्ली के संगम बिहार में रहता था और वो इंटरमीडिएट का छात्रा था. 2 बहनों का इकलौता भाई आशुतोष बकौर गांव के रहने वाले अपने दोस्त सत्यम के उपनयन संस्कार में दिल्ली से आया हुआ था. इसी दौरान कोसी नदी में नहाने के दौरान किशोर की डूबकर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबने से 5 की मौत

दिल्ली से आए युवक की डूबकर मौत : दिल्ली से आए दूसरे दोस्त अल्ताफ ने बताया कि सोमवार को आशुतोष अन्य पड़ोसियों के साथ कोसी नदी में नहाने के लिए गया था. सभी कोसी नदी में नहा रहे थे. इसी दौरान आशुतोष गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. मैं उसे बचाने के लिए नदी में कूदा लेकिन डूबने लगा. दोनों को डूबता देखकर लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. आसपास नहा रहे ग्रामीण तुरंत नदी में कूदकर डूब रहे लड़कों के पास पहुंचे. अल्ताफ को गहरे पानी से निकाल लिया गया लेकिन जब तक आशुतोष को पानी से बाहर निकाला जाता उसकी सांसें उखड़ चुकी थीं.

''मैं अपने दोस्त को डूबता देखकर बचाने के लिए नदी में कूदा था लेकिन मैं खुद डूबने लगा. मैने काफी पानी पी लिया मुझे अभी भी चक्कर आ रहे हैं.''- अल्ताफ, मृतक का दोस्त

डूबने से मौत : इधर दोस्त के डूबने से मौत की खबर मिलने के बाद उसे स्थानीय अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोस्त की मौत की खबर सुनकर सत्यम भी अस्पताल पहुंचा. वहां पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई. लड़के के परिजनों को इस हादसे की सूचना दी गई.

''ये लोग डेड बॉडी लेकर आए हैं लड़के का. बता रहे हैं कि लड़का नहाने के दौरान डूब गया है. मृतक अपने दोस्त के उपनयन संस्कार में शामिल होने के लिए आया था. नहा रहा होगा तो उसका कपड़ा चैनल में कहीं फंस गया होगा. डूबने से उसकी मौत हो गई है''- त्रिभुवन पांडे, सब इंसपेक्टर, सदर थाना, सुपौल

Last Updated : May 29, 2023, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.