सुपौल: जिले में छह सूत्री मांगों को लेकर डिग्री कॉलेज के शिक्षक और कॉलेज कर्मी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके कारण कॉलेज में पठन-पाठन नहीं हो रहा है. साथ ही कॉलेज के अन्य कार्य भी ठप पड़ गए हैं. जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कॉलेज में है तालाबंदी
अपनी मांगों को लेकर सभी शिक्षक और कॉलेज कर्मियों ने कॉलेज के परिसर में धरना प्रदर्शन के बाद कॉलेज में तालाबंदी कर दिया है. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्रप्रकाश यादव ने कहा कि शासी निकाय की ओर से न्यायालय के अवमानना के साथ कुलपति के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
नहीं हो रहा वेतन का भुगतान
भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्रप्रकाश यादव ने कहा कि महाविद्यालय के आंतरिक स्रोत से मिली राशि का 70 प्रतिशत वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण कॉलेज कर्मी लोकत्रांतिक और शांतिपूर्ण तरीके से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. उन्होंने कुलपति के नाम लिखित ज्ञापन में छह सूत्री मांगों की चर्चा की है. जिसको लेकर ने लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.