सुपौल: जिले में एक ही दिन में दो हत्या का मामला सामने आया है. घटना किशनपुर थाना क्षेत्र के फुलवरीया गांव की है. हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है. जिले के तमाम पुलिस अधिकारी गांव में कैम्प किये हुए हैं.
गौरतलब है कि रविवार की शाम एक अपराधी ने 22 साल की युवती पोस्टमास्टर को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना की सूचना जैसे ही गांव वालों को मिली वो काफी उग्र हो गए. ग्रामीणों ने अपराधी को हथियार के साथ धर दबोचा.
भीड़ ने की अपराधी की पीट-पीटकर हत्या
भीड़ ने अपराधी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. जिसके कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद फिलहाल पुलिस पदाधिकारी किसी भी बयान देने से बच रहे हैं. दोनों शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बता दें कि युवती पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत थी.