सुपौल: जिले से एक दुष्कर्म की खबर सामने आई है. जहां एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने 10 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद कुछ लोगों ने तथाकथित पंचायत कर आरोपी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. हालांकि घटना के बाद पीड़ित परिवार की तरफ से थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है.
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे जलावन देने के बहाने एक सुनसान जगह पर बुलाया था. जहां उसके साथ ये घटना हुई. घटना की सूचना फैलते ही गांव के तथाकथित समाज के ठेकेदार इकट्ठे हुये और पंचायत बुलाई गई. पंचायत ने 55 साल के आरोपी को पीड़िता से भरी पंचायत में पिटाई कराने और 5 लाख रुपये जुर्माना का फरमान जारी किया. इस दौरान आरोपी ने पूछताछ के क्रम में दुष्कर्म की बात भी कबूल कर ली.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं जब आरोपी ने फैसला मानने से इनकार कर दिया तो मामला थाने में दर्ज कराया गया. घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा है. हालांकि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.