सुपौल: बीते शुक्रवार को किशनपुर थाना क्षेत्र के अराहा गांव के समीप एनएच 57 सड़क मार्ग पर घुमंतू जाति लोग एक पिकअप गाड़ी पर सवार होकर मुजफ्फरपुर से सिमराही के तरफ जा रहे थे. अचानक पिकअप गाड़ी का टायर एनएच 57 पर फट गया. जिस कारण पिकअप डिवाइडर से टकराकर दूसरी और जाकर पलट गया. उस पर सवार आदिवासी समुदाय के एक बच्चे की मौत और छह लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.
बच्चे की मौत
जिसे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती कराया गया. जहां सभी जख्मी का डॉ पंकज कुमार मिश्रा ने उपचार किया. घटना में मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवाद थाना क्षेत्र के चिटोनी गांव निवासी धर्म सिंह के 4 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र सिंह को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
महिला की हालत नाजुक
घटना में 30 वर्षीय धर्म सिंह, उसकी पत्नी 25 वर्षीय बैजंती देवी और मध्य प्रदेश के दतिया जिला के जिगना थाना क्षेत्र के 60 वर्षीय जगनेर सिंह और 30 वर्षीय माया बाई, 5 वर्षीय श्याम सिंह, 3 वर्षीय राधे सिंह बुरी तरह से जख्मी हैं. वहीं घटना में गंभीर रूप से जख्मी माया बाई को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया. चिकित्सक ने माया भाई की हालत नाजुक बताया.
घटना को लेकर किशनपुर थाना एसआई हरेंद्र मिश्रा सीएचसी पहुंचकर मृतक वीरेंद्र सिंह के लाश को अपने कब्जे में कर लिया है. एसआई हरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में शामिल पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.