सुपौल: सदर थाना क्षेत्र के मलहनी पंचायत के सिमरा गांव वार्ड नंबर 12 महादलित टोला में घरेलू विवाद में देवर ने भाभी की गला रेत कर हत्या कर दी. जिसके बाद आक्रोश में भाई ने भी भाई का धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी.
बताया जाता है कि पहले उमेश सादा का बड़ा लड़का पवन सादा अपनी चचेरी भाभी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. इसकी सूचना जब मृतका के पति लक्ष्मण सादा को मिली तो वह घटना के बाद आग बबूला हो गया. इसके बाद उसने अपने छोटे भाई की भी धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
आसपास के लोगों और ग्रामीणों की मदद से हत्यारा पवन सादा को हत्या के 1 घंटे के अंदर पकड़ कर लिया गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर मौजूद एसडीपीओ विद्यासागर ने बताया कि पुलिस घटना की गहराई से छानबीन कर रही है. हत्यारोपी लक्ष्मण सादा को गिरफ्तार कर लिया गया है.