ETV Bharat / state

Supaul News: कोसी नदी किनारे युवक का शव बरामद, परिजनों को हत्या की आशंका - सुपौल में कोसी नदी में युवक का शव बरामद

बिहार के सुपौल में युवक का शव बरामद किया गया है. शनिवार को लोगों ने कोसी नदी किनारे युवक का शव देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 8:10 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में कोसी नदी में युवक का शव बरामद (Dead body of youth found in Supaul) किया गया है. घटना जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र के लौकहा पंचायत के गोपालपुर गांव वार्ड नंबर 4 की है. पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर संख्या 19.10 के पास शनिवार को पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है. युवक का शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है

यह भी पढ़ेंः Double Murder In Gaya: मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या, खेत में मिलीं दोनों की लाशें

तेज हथियार से हत्या की आशंकाः मृतक की पहचान करजाइन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव वार्ड नंबर 6 निवासी राम लखन सूतिहार पुत्र प्रदीप कुमार सूतिहार (21) के रूप में हुई है. शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि युवक की तेज हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. घटना को अंजाम देने के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया.

दो लोगों को हिरासत में लियाः शनिवार को कोसी नदी के किनारे शव को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश, भपटियाही थाना अध्यक्ष सुमन कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. मृतक के चचेरे भाई मनोज कुमार सूतिहार और उसके पत्नी रेखा देवी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. भपटियाही थाना पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

किसी ने फोन कर बुलाया थाः बताया जा रहा है कि युवक को बुधवार की रात 9 बजे कोई व्यक्ति फोन करके उन्हें पूर्वी कोसी तटबंध पर बुलाया. लेकिन वह वापस अपने घर नहीं लौटा. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चला. शनिवार को ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति का सव देखकर पुलिस को जानकारी दी. युवक के सिर में कई जगहों पर तेज हथियार का जख्म पाया गया.

प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंकाः मृतक के पिता ने हत्या करने का आरोप लगाया है. भपटियाही थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने मृतक के चचेरे भाई निर्मली प्रखंड के कुनौली थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव के वार्ड नंबर 19 रुपौली पुनर्वास निवासी मनोज कुमार सूतिहार और उनकी पत्नी रेखा देवी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. इधर, स्थानीय लोगों ने हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बता रहा है.

"शव मिलने की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एक पति-पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया. आवेदन मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा." -सुमन कुमार, थानाध्यक्ष, करजाइन

सुपौल: बिहार के सुपौल में कोसी नदी में युवक का शव बरामद (Dead body of youth found in Supaul) किया गया है. घटना जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र के लौकहा पंचायत के गोपालपुर गांव वार्ड नंबर 4 की है. पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर संख्या 19.10 के पास शनिवार को पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है. युवक का शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है

यह भी पढ़ेंः Double Murder In Gaya: मां-बेटी की धारदार हथियार से हत्या, खेत में मिलीं दोनों की लाशें

तेज हथियार से हत्या की आशंकाः मृतक की पहचान करजाइन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव वार्ड नंबर 6 निवासी राम लखन सूतिहार पुत्र प्रदीप कुमार सूतिहार (21) के रूप में हुई है. शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि युवक की तेज हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. घटना को अंजाम देने के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया.

दो लोगों को हिरासत में लियाः शनिवार को कोसी नदी के किनारे शव को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश, भपटियाही थाना अध्यक्ष सुमन कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. मृतक के चचेरे भाई मनोज कुमार सूतिहार और उसके पत्नी रेखा देवी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. भपटियाही थाना पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

किसी ने फोन कर बुलाया थाः बताया जा रहा है कि युवक को बुधवार की रात 9 बजे कोई व्यक्ति फोन करके उन्हें पूर्वी कोसी तटबंध पर बुलाया. लेकिन वह वापस अपने घर नहीं लौटा. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चला. शनिवार को ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति का सव देखकर पुलिस को जानकारी दी. युवक के सिर में कई जगहों पर तेज हथियार का जख्म पाया गया.

प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंकाः मृतक के पिता ने हत्या करने का आरोप लगाया है. भपटियाही थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने मृतक के चचेरे भाई निर्मली प्रखंड के कुनौली थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव के वार्ड नंबर 19 रुपौली पुनर्वास निवासी मनोज कुमार सूतिहार और उनकी पत्नी रेखा देवी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. इधर, स्थानीय लोगों ने हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बता रहा है.

"शव मिलने की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एक पति-पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया. आवेदन मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा." -सुमन कुमार, थानाध्यक्ष, करजाइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.