सुपौल: जिले के परमानंदपुर पंचायत के रानीपट्टी पलार पर शनिवार को मवेशी तस्करों और ग्रामीणों के बीच बहस हो गई. बहस के बाद तस्करों ने एक पिता-पुत्र को गोली मार दी. जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं, मौके पर लोगों के पहुंचते ही चार तस्कर फरार हो गए. लेकिन एक तस्कर को लोडेड पिस्टल के साथ पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया.
तस्करों ने पिता-पुत्र को मारी गोली
स्थानीय तनवीर आलम ने बताया कि तस्करों के एक गिरोह ने नेपाल से एक दर्जन मवेशियों को इंडो-नेपाल सीमा से भारत में प्रवेश कराया. इस दौरान सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों पर जब तस्करों की नजर पड़ी तो तस्कर आसपास के इलाके में छुप गये. तस्करों ने मवेशी को पास के ही एक मकई के खेत में छोड़ दिया. इसी बीच खेत में फसल देखने पिता और पुत्र आए और उन्होंने मवेशियों को देखते ही उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया. जिसके चलते तस्कर और पिता-पुत्र के बीच झड़प हो गई. इसी दौरान तस्करों ने पिता और पुत्र दोनों पर गोली चला दी.
घायलों को इलाज के लिए कराया भर्ती
घायलों के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जहां एक तस्कर को ग्रामीणों ने लोडेड पिस्टल के साथ पकड़ लिया. इसके बाद घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॅाक्टरों ने दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
पुलिस ने जब्त की पिस्टल
वहीं, स्थानीयों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पिस्टल को जब्त कर लिया. वहीं, मामले की पुष्टि ग्राम कचहरी के सरपंच इसहाक अंसारी और स्थानीय तनवीर आलम ने की है. जबकि मौके पर पहुंची वीरपुर एएसपी रामानंद कुमार कौशल और थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे है.