सिवान: बिहार के सिवान में अपराधी लगातार बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हत्या, मारपीट, लूटपाट, चोरी डकैती जैसी घटनाओं से आम लोग परेशान हैं. वहीं पुलिस के लिए भी इस तरह की घटनाओं को रोकने की चुनौती है. अपराधियों एक युवक की निर्मम हत्या कर दी है. मामला नवतन थाना क्षेत्र (Navtan police station area) के रामनगर ( Murder In Ramnagar Siwan) का है. 24 घंटे के भीतर दूसरी घटना को अंजाम देने से इलाके में सनसनी फैल गयी है.
पढ़ें- सिवान में सुबह-सुबह अपराधियों का तांडव, गोली मारकर चिमनी मालिक की हत्या
24 घंटे में दो हत्या: जिले में अपराधी रोज हत्या जैसी घटना को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं. सोमवार को अहले सुबह एक ईंट व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अभी उस घटना के 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि उसी थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि नवतन थाना क्षेत्र के रामनगर खलवा गांव निवासी हरेंद्र सिंह के 35 वर्षीय पुत्र मणिकांत सिंह उर्फ बुलेट सिंह नवतन खलवा में ही एक शादी समारोह में शामिल होने आया था. बताया जाता है कि सुबह में युवक का शव झरही नदी में तैरता मिला. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने देखा शव: आपको बता दें कि नवतन झरही नदी में सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने देखा कि एक शव नदी में तैर रहा है. जिसके बाद यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. वहीं उसकी सूचना परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
व्यापारी को अपराधियों ने बनाया था निशाना : सोमवार को एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी चिमनी मालिक देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि देवेंद्र सिंह कहीं जा रहे थे. इसी दौरान नरकटिया गांव में स्थित चिमनी के पास बाइक सवार अपराधियों ने अचानक से फायरिंग कर दिया. इस घटना में देवेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौक से फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में दिनदहाड़े ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, 17 साल पहले मुखिया पिता और भाई का हुआ था मर्डर
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.