सिवान: लालू परिवार को 12 दिनों के बाद शहाबुद्दीन परिवार की याद आई है. राजद नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव गुरुवार की सुबह साढ़े 10 बजे शहाबुद्दीन के परिवार से मिलने के लिए प्रतापपुर पहुंचे. शहाबुद्दीन की मौत के 12 दिन बात ऐसा पहली बार है जब पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत के बाद लालू परिवार से कोई शहाबुद्दीन के घर पहुंचा है. तेजप्रताप ने प्रतापपुर पहुंच कर शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की बात लालू प्रसाद यादव से भी कराई है.
इसे भी पढ़ेंः शहाबुद्दीन समर्थकों ने खोला मोर्चा, लालू-तेजस्वी का पुतला दहन कर जताया विरोध
डैमेज कंट्रोल में लगे तेज प्रताप
बता दें कि कोरोना के कारण पिछले एक मई को दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत हो गई थी. तब नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके शोक संवेदना व्यक्त की थी. लेकिन लालू परिवार की ओर से कोई भी निजी तौर पर शहाबुद्दीन के परिवार से मिलने नहीं पहुंचा था.
लेकिन अब लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव डैमेज कंट्रोलर की भूमिका को निभाते हुए शहाबुद्दीन के घर पहुंचे हैं. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने शहाबुद्दीन के परिवार से मिलकर उनके इंतकाल पर शोक व्यक्त किया. साथ ही इस दौरान लालू यादव से शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब की बात भी करवाई.
तेज प्रताप यादव ने पाट दी खाई
तेज प्रताप यादव के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन घर जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि शहाबुद्दीन की मौत पर जब लालू प्रसाद यादव के परिवार की तरफ से जो रवैया दिखा था और उसको लेकर शहाबुद्दीन के समर्थकों में लालू परिवार के लिए जो नाराजगी और खाई पनपी थी तेज प्रताप ने उस खाई को पाटने का काम कर रहे हैं.
1 मई को शहाबुद्दीन की हुई थी दिल्ली में मौत
तिहाड़ जेल में कैद शहाबुद्दीन कोरोना से पीड़ित थे. इलाज के दौरान 1 मई को शहाबुद्दीन की मौत हो गई. दिल्ली के ही कब्रिस्तान में उन्हें दफन किया गया. हालाकि शहाबुद्दीन समर्थकों की ये डिमांड थी कि उनके शव को सिवान में ही दफनाया जाय, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. तब से ही शहाबुद्दीन के परिवार और लालू परिवार के बीच दूरियां बढ़तीं जा रहीं थी.