ETV Bharat / state

Chhath Puja 2022: सिवान से शिकागो तक छठ की धूम, बिहार का यह परिवार विदेश में मना रहा लोक आस्था का महापर्व

author img

By

Published : Oct 30, 2022, 8:45 AM IST

Updated : Oct 30, 2022, 9:01 AM IST

बिहार में महापर्व छठ (Mahaparv Chhath in Bihar) धूमधाम से मनाई जा रही है. आज इसका तीसरा दिन है. ऐसे में देश के बाहर रह रहे बिहरी भी इसे काफी उत्साह से मना रहे हैं. सिवान के बाजिदही का एक परिवार शिकागो में महापर्व छठ को काफी धूमधाम से मना रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

शिकागो में छठ महापर्व
शिकागो में छठ महापर्व

सिवान: बिहार में मनाया जा रहा है लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा. इसकी धूम सात समुंदर पार अमेरिका में भी इस बार देखी जा रही है. सिवान के बाजिदही का रहने वाले एक परिवार अमेरिका के शिकागो में छठ (Chhath Puja in Chicago) की छटा में पूरी तरह से सराबोर हो गया है. सिवान के रहने वाली प्रियंका सिंह और राघवेंद्र सिंह सहित तमाम लोग अमेरिका में छठ की छटा बिखेर रहे हैं. उन्होंने वीडियो के माध्यम से अलग-अलग देशों में रह रहे बिहार के लोगों को महापर्व को श्रद्धा पूर्वक मनाने की अपील की है.

पढ़ें-Chhath Puja 2022: महापर्व छठ का आज दूसरा दिन, सिवान की फल मंडी में बढ़ी रौनक



छुट्टी नहीं मिली तो शिकागो में मनाई छठ: दरअसल सिवान की रहने वाली प्रियंका सिंह बताती है कि यहां शिकागों में बिहार, यूपी और झारखंड के लोगों को छुट्टी नहीं मिलने से वह अपने देश नहीं लौट जा सके हैं. उनका कहना है कि बिहार के सबसे बड़े लोक आस्था के महापर्व छठ को कैसे भुलाया जा सकता है. इसी आस्था को बरकरार रखने के लिए उनके द्वारा अमेरिका में सिरसोपता बनाकर छठ व्रत किया जा रहा है.

"इस बार हमें घर जाने के लिए छुट्टी नहीं मिली तो हमने तय किया कि हमे यहीं छठ पूजा धूमधाम से मनाएंगे. आखिर बिहार के सबसे बड़े लोक आस्था के महापर्व छठ को कैसे भुलाया जा सकता है. इसी आस्था को बरकरार रखने के लिए हमने अमेरिका में सिरसोपता बनाया है और छठ व्रत कर रहे हैं."-प्रियंका सिंह, छठ व्रती


कमरे में बनाया सिरसोपता: विदेश में छठ पूजा करने के लिए प्रियंका ने अपने कमरे में छठ मां का सिरसोपता बना कर छठ व्रत की शुरुआत की है. उनका कहना है कि इस पर्व को देख कर बिहारियों के साथ-साथ अमेरिका के रहने वाले भी कई ऐसे परिवार के लोग है जो उनके साथ महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं. छठ व्रतियों के बिहारी अंदाज में परंपरागत गीतों के मधुर स्वर से अमेरिकी नागरिकों में भी इस पर्व के प्रति आस्था देखी जा रही है. तस्वीर में साफ देख सकते हैं बिहार के कई ऐसे परिवार है जो वहां छठ मनाने में जुटे हुए हैं.

पढ़ें-मां बीमार, बेटे ने उठाया भार.. कनाडा से आकर बगहा में किया छठ पर्व, कहा- 'घर के परंपरा खतम ना होई'

सिवान: बिहार में मनाया जा रहा है लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा. इसकी धूम सात समुंदर पार अमेरिका में भी इस बार देखी जा रही है. सिवान के बाजिदही का रहने वाले एक परिवार अमेरिका के शिकागो में छठ (Chhath Puja in Chicago) की छटा में पूरी तरह से सराबोर हो गया है. सिवान के रहने वाली प्रियंका सिंह और राघवेंद्र सिंह सहित तमाम लोग अमेरिका में छठ की छटा बिखेर रहे हैं. उन्होंने वीडियो के माध्यम से अलग-अलग देशों में रह रहे बिहार के लोगों को महापर्व को श्रद्धा पूर्वक मनाने की अपील की है.

पढ़ें-Chhath Puja 2022: महापर्व छठ का आज दूसरा दिन, सिवान की फल मंडी में बढ़ी रौनक



छुट्टी नहीं मिली तो शिकागो में मनाई छठ: दरअसल सिवान की रहने वाली प्रियंका सिंह बताती है कि यहां शिकागों में बिहार, यूपी और झारखंड के लोगों को छुट्टी नहीं मिलने से वह अपने देश नहीं लौट जा सके हैं. उनका कहना है कि बिहार के सबसे बड़े लोक आस्था के महापर्व छठ को कैसे भुलाया जा सकता है. इसी आस्था को बरकरार रखने के लिए उनके द्वारा अमेरिका में सिरसोपता बनाकर छठ व्रत किया जा रहा है.

"इस बार हमें घर जाने के लिए छुट्टी नहीं मिली तो हमने तय किया कि हमे यहीं छठ पूजा धूमधाम से मनाएंगे. आखिर बिहार के सबसे बड़े लोक आस्था के महापर्व छठ को कैसे भुलाया जा सकता है. इसी आस्था को बरकरार रखने के लिए हमने अमेरिका में सिरसोपता बनाया है और छठ व्रत कर रहे हैं."-प्रियंका सिंह, छठ व्रती


कमरे में बनाया सिरसोपता: विदेश में छठ पूजा करने के लिए प्रियंका ने अपने कमरे में छठ मां का सिरसोपता बना कर छठ व्रत की शुरुआत की है. उनका कहना है कि इस पर्व को देख कर बिहारियों के साथ-साथ अमेरिका के रहने वाले भी कई ऐसे परिवार के लोग है जो उनके साथ महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं. छठ व्रतियों के बिहारी अंदाज में परंपरागत गीतों के मधुर स्वर से अमेरिकी नागरिकों में भी इस पर्व के प्रति आस्था देखी जा रही है. तस्वीर में साफ देख सकते हैं बिहार के कई ऐसे परिवार है जो वहां छठ मनाने में जुटे हुए हैं.

पढ़ें-मां बीमार, बेटे ने उठाया भार.. कनाडा से आकर बगहा में किया छठ पर्व, कहा- 'घर के परंपरा खतम ना होई'

Last Updated : Oct 30, 2022, 9:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.