सिवानः सारण डीआईजी मनु महाराज मंगलवार को सिवान पहुंचे. उन्होंने पुलिस महकमे का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शहर के पुलिस लाइन मैदान में डीआईजी मनु महाराज को गार्ड ऑफ ऑनर दी गई. इसके बाद उन्होंने दंगा निरोधक दस्ता का मॉकड्रिल पर अभ्यास का निरीक्षण किया. लगभग एक घंटे तक मॉक ड्रिल का अभ्यास चला.
मॉकड्रिल के दौरान आंसू गैस दागना सिखाया
डीआईजी मनु महाराज ने मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस कर्मियों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आंसू गैस दागने, लाठी चलाने, पानी की बौछार करने समेत अन्य दंगा निरोधक अभ्यास अपनी देखरेख में करवाया. कठिन परिस्थितियों में संयम और निडरता से असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के साथ धैर्य और शांति से कानून व्यवस्था बनाए रखने का पाठ पढ़ाया. उन्होंने पुलिस लाइन स्थित शस्त्रागार भवन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, चार मई से परीक्षाएं
पुलिस पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार के साथ मनु महाराज ने विभिन्न आपराधिक घटनाओं पर बिंदुवार चर्चा की. सारण डीआईजी ने पुलिस लाइन में ही विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शराब और आपराधिक मामलों की समीक्षा की. समीक्षा में डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को शराबबंदी कानून को धरातल पर लागू कराने, शराब तस्करी पर रोक लगाने तथा 2 हजार लीटर से अधिक शराब बरामदगी मामलों में समीक्षा और धंधेबाजों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया.