ETV Bharat / state

सिवान: निजी क्लिनिक में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने काटा बवाल - ETV Bharat News

सिवान (Maternity Death In Siwan) में डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुई प्रसूता की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. पढ़ें पूरी खबर..

मौत बाद हंगामा
मौत बाद हंगामा
author img

By

Published : May 24, 2022, 7:14 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान में निजी क्लिनिक में डिलीवरी के लिए आई एक प्रसूता की मौत (Ruckus After Death In Siwan) हो गई. इसके बाद उसके परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. घटना जिले के महदेवा ओपी क्षेत्र के पकड़ी मोड़ स्थित निजी नर्सिंग होम की है.

ये भी पढे़ं-अस्पताल में ऑपरेशन के बाद गर्भवती महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

जच्चा-बच्चा की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि पकड़ी मोड़ के पास डॉ. श्वेता रानी के यहां 30 वर्षीय मैना देवी डिलीवरी के लिए भर्ती हुई थी. क्लिनिक में एडमिट करने के थोड़ी देर के बाद परिजनों को बताया गया कि बच्चे की मौत हो गई है. जच्चा को बचाने के लिए ऑपरेशन करना होगा. जिस पर परिजन राजी हो गए और पैसा भी जमा कर दिया. उसके बाद ऑपरेशन थिएटर में ले जाने के कुछ देर बाद क्लिनिक के स्टाफ स्ट्रेचर पर पेशेंट को लेकर आये और एम्बुलेंस से सदर अस्पताल लेकर चले गये.

प्रसूता की मौत के बाद हंगामा: परिजनों ने महिला को सदर अस्पताल ले जाते देखा तो वे हैरान रह गए. इसके बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक के भाई ने बताया कि पेट में बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर ऑपरेशन कर रहे थे. जिसके बाद महिला की मौत हो गई. इधर जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि प्रसव के दौरान महिला पहले भी दो बच्चों को खो चुकी थी और यह तीसरा बच्चा था.

डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप: क्लिनिक में हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. प्रशासन पर परिजनों को पिटवाने का भी आरोप लगा है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. बता दें कि सिवान में कुछ दिन पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी क्लिनिक पर छापेमारी की गई थी, लेकिन उसका असर नहीं दिखने को मिला. शायद यही वजह है कि निजी क्लिनिक में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें-नवादा: निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सिवान: बिहार के सिवान में निजी क्लिनिक में डिलीवरी के लिए आई एक प्रसूता की मौत (Ruckus After Death In Siwan) हो गई. इसके बाद उसके परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. घटना जिले के महदेवा ओपी क्षेत्र के पकड़ी मोड़ स्थित निजी नर्सिंग होम की है.

ये भी पढे़ं-अस्पताल में ऑपरेशन के बाद गर्भवती महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

जच्चा-बच्चा की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि पकड़ी मोड़ के पास डॉ. श्वेता रानी के यहां 30 वर्षीय मैना देवी डिलीवरी के लिए भर्ती हुई थी. क्लिनिक में एडमिट करने के थोड़ी देर के बाद परिजनों को बताया गया कि बच्चे की मौत हो गई है. जच्चा को बचाने के लिए ऑपरेशन करना होगा. जिस पर परिजन राजी हो गए और पैसा भी जमा कर दिया. उसके बाद ऑपरेशन थिएटर में ले जाने के कुछ देर बाद क्लिनिक के स्टाफ स्ट्रेचर पर पेशेंट को लेकर आये और एम्बुलेंस से सदर अस्पताल लेकर चले गये.

प्रसूता की मौत के बाद हंगामा: परिजनों ने महिला को सदर अस्पताल ले जाते देखा तो वे हैरान रह गए. इसके बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक के भाई ने बताया कि पेट में बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर ऑपरेशन कर रहे थे. जिसके बाद महिला की मौत हो गई. इधर जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि प्रसव के दौरान महिला पहले भी दो बच्चों को खो चुकी थी और यह तीसरा बच्चा था.

डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप: क्लिनिक में हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. प्रशासन पर परिजनों को पिटवाने का भी आरोप लगा है. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. बता दें कि सिवान में कुछ दिन पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी क्लिनिक पर छापेमारी की गई थी, लेकिन उसका असर नहीं दिखने को मिला. शायद यही वजह है कि निजी क्लिनिक में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें-नवादा: निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.