सीवान: जिले में दरौंधा विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी क्रम में पटना से राजद का टिकट लेकर लौटे महागठबंधन के प्रत्याशी उमेश सिंह ने सीवान के प्रसिद्ध महेंद्र नाथ धाम पर जाकर मत्था टेका और अपनी जीत की कामना की.
बदलाव के बाद होगा विकास
उमेश सिंह ने कहा कि बीते 12 सालों से जो क्षेत्र में वसूली हो रही है. वह अब बंद होगी, अब विकास होगा. उन्होंने कहा कि अब पुराने लोगों को जनता दोबारा नहीं लाना चाहती है. अब जनता विकास चाहती है. अब बदलाव होगा और बदलाव के बाद विकास होगा.
नेता को पैराशूट से नहीं उतारा
विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी उमेश सिंह ने कहा कि महागठबंधन ने एक कार्यकर्ता को टिकट दिया है. किसी नेता को पैराशूट से नहीं उतारा है. वहीं, उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने ऐसे कार्यकर्ता को टिकट दिया है. जो 12-15 वर्षों से आरजेडी के लिए कार्यरत है.