सिवान: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नामांकन की प्रक्रिया अब धीरे-धीरे अपने आखिरी दौर में पहुंच चुकी है. कई ऐसे उम्मीदवार जिन्हें अपनी पार्टी से टिकट मिलने के उम्मीद थी, वे टिकट ना मिलने पर नाराज होकर पार्टी से बगावत कर रहे हैं. वहीं कई नेता निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में या फिर किसी दूसरे पार्टी का दामन थाम कर चुनाव में कूद पड़े हैं.
इसी तरह सालों से राष्ट्रीय जनता दल के सक्रिय सदस्य रहे सुशील कुमार डब्लू ने महाराजगंज सीट से अपने लिए टिकट मांगा था. लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. जिसके बाद नाराज सुशील ने अपना नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से किया है. सुशील कुमार डब्लू का कहना है कि महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से किसी बाहरी को महागठबंधन ने टिकट दिया है. जो जमीन से जुड़े हुए नेता नहीं हैं और चुनाव जीतने के लिए नेता को जमीन से जुड़ना पड़ता है. इसलिए महागठबंधन ने सिर्फ कोरम पूरा किया है. उसे हारने जीतने से कोई मतलब नहीं है.
बहाएंगे विकास की गंगा
उन्होंने कहा कि वह अगर महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से जीत कर आते हैं तो विकास की नई गंगा बहाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है. उसे वह होने नहीं देंगे और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क से सदन तक युवाओं के लिए आवाज उठाने का काम करेंगे.