सिवान: चीनी सामानों के बहिष्कार की मांग अब सिवान में भी जोर पकड़ने लगी है. कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर बुधवार को शहर के जेपी चौक पर व्यवसायियों ने चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान स्वदेशी अपनाने की अपील की गई.
स्वदेशी अपनाने की अपील
बैनर-पोस्टर लेकर लोगों से भारतीय उत्पादों को स्वीकार कर चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपील की. इसकी अध्यक्षता कैट के जिलाध्यक्ष विजय सोनी और महासचिव लक्खी बाबू ने संयुक्त रूप से की. विजय सोनी ने बताया कि पूरे देश में बुधवार से 'भारतीय सामान-हमारा अभिमान' अभियान की शुरुआत हो चुकी है. कैट अपने इस अभियान में भारतीय अर्थव्यवस्था के अन्य वर्ग, किसान, ट्रांसपोर्ट, लघु उद्योग, उद्योग, हॉकर्स और उपभोक्ता सहित अन्य स्वदेशी संगठनों के साथ बातचीत कर पूरे देश में अपने अभियान को तेज करने की रणनीति तैयार कर ली है. उन्होंने कहा कि अब अपने देश के लोग स्वदेशी सामान का ही उपयोग करेंगे.
चीनी अखबार में छपा था लेख
गौरतलब है कि चीनी अखबार में प्रकाशित एक लेख में लिखा गया था कि चीनी सामान का इस्तेमाल भारतीय लोगों की आदत में शामिल हो गया है. उनके लिए इसका बहिष्कार करना कतई संभव नहीं है. इसके बाद व्यवसायियों के विभिन्न संगठनों को इस बात से ठेस पहुंची और बहिष्कार की रणनीति तैयार कर आंदोलन शुरू कर दिया है.