सिवान: जिले में हुए एक मामूली विवाद में एक शख्स की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण जमा पानी निकालने को लेकर विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
मामला गुठनी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव का है. मृत व्यक्ति की पहचान स्थानीय स्व. रघुनाथ विश्वकर्मा के 62 वर्षीय पुत्र सुभाष विश्वकर्मा के रूप में हुई है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
दो पट्टीदारों में हुआ विवाद
दरअसल, बलुआ गांव में सोमवार के दिन बारिश के पानी की निकास को लेकर दो पट्टीदारों के बीच कहासुनी हुई. ये कहासुनी धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गई. इसी क्रम में सुभाष विश्वकर्मा घायल हो गए. जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय पीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार दल बल के साथ गुठनी पीएचसी पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली फिर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया.