ETV Bharat / state

सिवान का आतंकी कनेक्शन! सच का पता लगाने के लिए जम्मू-कश्मीर से आई NIA टीम ने की महिला से पूछताछ - Terrorist connection to Siwan

आतंकी कनेक्शन (Terrorist Connection) की जांच करने पहुंची एनआईए की टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी और इंस्पेक्टर ने मुफस्सिल थाने में महिला से घंटों पूछताछ की. पूछताछ के दौरान महिला को एक पार्सल में कुछ कागजात दिखाए गए. उन कागजातों के बारे में उससे पूछताछ की गई. इसके बाद महिला को टीम ने छोड़ दिया.

एनआईए ने सिवान में एक महिला से पूछताछ की
एनआईए ने सिवान में एक महिला से पूछताछ की
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 7:47 AM IST

Updated : Jul 24, 2022, 8:01 AM IST

सिवान: जब से फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल (Phulwari Sharif Terror Module) की बात सामने आई है, तब से पूरे बिहार को अलर्ट मोड पर रखा गया है. कई जिलों में गुप्त तरीके से एनआईए (NIA) की टीम पहुंचकर आतंकी कनेक्शन को खंगालने में जुटी है. इस बीच शनिवार को एनआईए ने सिवान के मुफस्सिल थाने में बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ की रहने वाली एक महिला से काफी देर तक पूछताछ (NIA Team Questioned A Woman in Siwan) की. पूछताछ के दौरान टीम के पास कोई कागजात थे. उन्हीं कागजातों के आधार पर जांच हो रही थी. हालांकि डीएसपी ने इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें: 'बिहार पनाहगाह बन रहा, इसीलिए आतंकी हरकतें नहीं होती', PFI पर अजय आलोक का बड़ा बयान

एनआईए ने सिवान में एक महिला से पूछताछ की: एनआईए की टीम शनिवार को दोपहर सिवान के मुफस्सिल थाने पहुंची और वहां गुप्त तरीके से बड़हरिया इलाके के ज्ञानी मोड़ की रहने वाली इस महिला से घंटों पूछताछ की. महिला का पति एक अपराधी था. इसी को लेकर एनआइए टीम जांच कर रही है. महाराजगंज क्षेत्र के एक युवक की तीन माह पूर्व एनआइए द्वारा गिरफ्तारी की गई थी. जांच में पता चला था कि उक्त युवक के मोबाइल से कश्मीर में कई बार बातचीत हुई थी. उसने कई अन्य नंबरों पर भी बात की थी, जिसमें कुछ संदिग्ध नंबर सामने आए थे.

पूछताछ को महिला को छोड़ दिया: एनआईए टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी और इंस्पेक्टर ने मुफस्सिल थाने में महिला से काफी देर तक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसको एक पार्सल में कुछ कागजात दिखाए गए और उन कागजातों के बारे में उससे पूछताछ की गई. इसके बाद महिला को टीम ने छोड़ दिया. पूछताछ के दौरान टीम के पास कोई कागजात थे. उन्हीं कागजातों के आधार पर जांच हो रही थी. डीएसपी ने इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की.

सिवान का आतंकी कनेक्शन: आपको बताएं कि जम्मू कश्मीर से आए एनआईए के डीएसपी आरके पांडेय के नेतृत्व में जिले में आतंकियों से कनेक्शन को लेकर छानबीन चल रही है. करीब 4-5 महीने पहले कश्मीर में एक युवक को बारूद और हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था. उस युवक ने सिवान के महाराजगंज के एक युवक का नाम बताया था. कहा जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के उस युवक का आतंकी संगठन से तार जुड़ा था. वहीं कई अलग-अलग नंबरों से यहां कुछ लोगों से बात भी हुई थी. इसी सिलसिले में टीम सिवान जांच के लिए पहुंची है.

ये भी पढ़ें: फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल की जांच करेगी NIA, PFI लिंक की भी होगी जांच

सिवान: जब से फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल (Phulwari Sharif Terror Module) की बात सामने आई है, तब से पूरे बिहार को अलर्ट मोड पर रखा गया है. कई जिलों में गुप्त तरीके से एनआईए (NIA) की टीम पहुंचकर आतंकी कनेक्शन को खंगालने में जुटी है. इस बीच शनिवार को एनआईए ने सिवान के मुफस्सिल थाने में बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ की रहने वाली एक महिला से काफी देर तक पूछताछ (NIA Team Questioned A Woman in Siwan) की. पूछताछ के दौरान टीम के पास कोई कागजात थे. उन्हीं कागजातों के आधार पर जांच हो रही थी. हालांकि डीएसपी ने इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें: 'बिहार पनाहगाह बन रहा, इसीलिए आतंकी हरकतें नहीं होती', PFI पर अजय आलोक का बड़ा बयान

एनआईए ने सिवान में एक महिला से पूछताछ की: एनआईए की टीम शनिवार को दोपहर सिवान के मुफस्सिल थाने पहुंची और वहां गुप्त तरीके से बड़हरिया इलाके के ज्ञानी मोड़ की रहने वाली इस महिला से घंटों पूछताछ की. महिला का पति एक अपराधी था. इसी को लेकर एनआइए टीम जांच कर रही है. महाराजगंज क्षेत्र के एक युवक की तीन माह पूर्व एनआइए द्वारा गिरफ्तारी की गई थी. जांच में पता चला था कि उक्त युवक के मोबाइल से कश्मीर में कई बार बातचीत हुई थी. उसने कई अन्य नंबरों पर भी बात की थी, जिसमें कुछ संदिग्ध नंबर सामने आए थे.

पूछताछ को महिला को छोड़ दिया: एनआईए टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी और इंस्पेक्टर ने मुफस्सिल थाने में महिला से काफी देर तक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उसको एक पार्सल में कुछ कागजात दिखाए गए और उन कागजातों के बारे में उससे पूछताछ की गई. इसके बाद महिला को टीम ने छोड़ दिया. पूछताछ के दौरान टीम के पास कोई कागजात थे. उन्हीं कागजातों के आधार पर जांच हो रही थी. डीएसपी ने इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं की.

सिवान का आतंकी कनेक्शन: आपको बताएं कि जम्मू कश्मीर से आए एनआईए के डीएसपी आरके पांडेय के नेतृत्व में जिले में आतंकियों से कनेक्शन को लेकर छानबीन चल रही है. करीब 4-5 महीने पहले कश्मीर में एक युवक को बारूद और हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था. उस युवक ने सिवान के महाराजगंज के एक युवक का नाम बताया था. कहा जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के उस युवक का आतंकी संगठन से तार जुड़ा था. वहीं कई अलग-अलग नंबरों से यहां कुछ लोगों से बात भी हुई थी. इसी सिलसिले में टीम सिवान जांच के लिए पहुंची है.

ये भी पढ़ें: फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल की जांच करेगी NIA, PFI लिंक की भी होगी जांच

Last Updated : Jul 24, 2022, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.