सिवान: इन दिनों अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि किसी भी घटना को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. मामूली बातों पर गोली चलाना तो आम बात हो गई है. ताजा मामला सिवान (Siwan) जिले का है. जहां पैसों के लेन-देन को लेकर दबंगों ने एक मजदूर महिला को गोली (Labour Woman Shot) मार दी. जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है.
इसे भी पढ़ें: सीतामढ़ी: घात लगाए अपराधियों ने लूट के दौरान कंपाउंडर को मारी गोली
मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र (Muffasil Police Station) के पुरैना गांव का है. घटना में घायल मजदूर महिला की पहचान विरल रावत की पत्नी गायत्री देवी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गायत्री देवी और उनका परिवार मजदूरी कर रोजी-रोटी चलाता है. गायत्री देवी ने मंटू सिंह से 5 हजार रुपये कर्ज के तौर पर लिया था. गुरुवार की देर शाम मंटू सिंह शराब के नशे में गायत्री देवी के घर पहुंच गया. जहां वह अपने दिए हुए 5 हजार रुपये की मांग करने लगा. जिसपर महिला ने कहा कि पैसा बाद में देंगे, अभी नहीं है.
ये भी पढ़ें: रोहतास में धांय-धांय, आपसी रंजिश में युवक को मारी गोली
इस बात पर महिला और मंटू दोनों के बीच बहस हो गयी. इसी दौरान मंटू सिंह ने महिला की गोद से 4 वर्षीय बच्ची को छिनने लगा. जिसपर महिला ने मंटू को धक्का दे दिया. जिसके बाद मंटू सिंह नाली में जा गिरा. इस पर आक्रोशित होकर मंटू सिंह ने अपने दो सहयोगियों को बुलाया और महिला पर गोली चला दी.
घटना के बाद घायल मजदूर महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां महिला का इलाज चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मंटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके दो अन्य सहयोगी फरार हो गए हैं.