ETV Bharat / state

RJD राष्ट्रीय कार्यकारिणी पद से हटाए जाने पर बोलीं हिना शहाब- 'बिना बताए पद दिया, बिना पूछे लिया' - ईटीवी भारत बिहार

बिहार में शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राजद (Rashtriya Janata Dal) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी पद से हटाए जाने के बाद राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है. इसको लेकर हिना शहाब ने बड़ा बयान दिया है. कहा कि मुझे यह पद चाहिए हीं नहीं था. जब यह पद दिया गया, मुझसे पूछा नहीं गया था और जब लिया गया तब भी नहीं पूछा गया. पढ़ें Bihar Politics की खबर...

शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब
शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 3:57 PM IST

सिवानः बिहार में शहाबुद्दीन की पत्नी को राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाये (Shahabuddin wife removed from RJD National Executive) जाने के बाद हिना शहाब राजद की सच्चाई बता दी. कहा कि जो पद मुझे दिया गया था वह चाहिए हीं नहीं था. मैं कभी कोई मीटिंग में नहीं गई. राजद ने अपने मन से यह पद दिया था. जब पद दिया गया था तो हमसे नहीं पूछा गया और लिया तब भी नहीं पूछा गया. हिना शहाब के इस बयान से राजनीति सरगर्मी तेज हो गई. वहीं हिना के समर्थकों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ेंः हिना शहाब के सवाल पर भड़के अवध बिहारी, बोले- 'उनको पार्टी से कोई नहीं निकाला है'

शहाबुद्दीन जेल गए थे तब मिला था पदः बता दें कि सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी को लालू यादव की 81 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पार्लियामेंट्री बोर्ड की सूची से बाहर दिया गया गया है. जब से मो. शहाबुद्दीन जेल गए थे, उस वक्त से उनकी पत्नी हिना शहाब को पार्लियामेंट्री बोर्ड की सूची में रखा गया था. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि गोपालगंज का उपचुनाव राजद के हारने के बाद से ही हिना शहाब को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची से बाहर कर दिया गया है.

हिना शहाब के बयान से घमासानः राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची से हिना शहाब को हटाने के बाद से घमासाम मचा हुआ है. उनसे फोन पर इस बारे में पूछा गया कि आपको इस सूची से बाहर कर दिया गया है तो उनका सीधा जबाव यह था कि हमको चाहिए ही नहीं था. जब दिया गया था तो भी हमसे नहीं पूछा गया था और जब लिया गया तब भी नहीं. वहीं हिना ने कहा कि अभी हम इस पर ज्यादा कुछ नही कह सकते.

कौन है हिना शहाबः सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी है हिना शहाब. कभी लालू यादव मो. शहाबुद्दीन से ही राय मशवरा लेकर टिकट का बंटवारा करते थे. लेकिन आज उनके नहीं रहने के कारण हिना शहाब को भी राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी पार्लियामेंट्री बोर्ड की सूची से हटा दिया गया है. हिना शहाब 2009 में लोकसभा सीट सीवान से चुनाव लड़ी. फिर 2014 में और फिर 2019 में लेकिन लगातार तीनों चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा. अब देखना यह है कि आने वाले समय मे हिना और लालू-तेजस्वी की दूरियां क्या रंग लाएगी?

कुढ़नी उपचुनाव पर क्या होगा असर? : हिना शहाब को राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाए जाने के बाद राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है. जिसके बाद समर्थकों में इस बात को लेकर आक्रोश बढ़ गया है. वहीं राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इसका असर कुढ़नी उपचुनाव पर पड़ सकता है. लोगों का कहना है कि ऐसा न हो कि गोपालगंज के उप चुनाव के बाद कुढ़नी उप चुनाव पर भी असर डाल दे. हिमा शहाब के समर्थक अब राजद पर सवाल उठाने लगे हैं.

''हमको चाहिए ही नहीं था. जब दिया गया था तो भी हमसे नहीं पूछा गया था और जब लिया गया तब भी नहीं. वहीं हिना ने कहा कि अभी हम इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकते.'' - हिना शहाब, मो. शहाबुद्दीन की पत्नी

सिवानः बिहार में शहाबुद्दीन की पत्नी को राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाये (Shahabuddin wife removed from RJD National Executive) जाने के बाद हिना शहाब राजद की सच्चाई बता दी. कहा कि जो पद मुझे दिया गया था वह चाहिए हीं नहीं था. मैं कभी कोई मीटिंग में नहीं गई. राजद ने अपने मन से यह पद दिया था. जब पद दिया गया था तो हमसे नहीं पूछा गया और लिया तब भी नहीं पूछा गया. हिना शहाब के इस बयान से राजनीति सरगर्मी तेज हो गई. वहीं हिना के समर्थकों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ेंः हिना शहाब के सवाल पर भड़के अवध बिहारी, बोले- 'उनको पार्टी से कोई नहीं निकाला है'

शहाबुद्दीन जेल गए थे तब मिला था पदः बता दें कि सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी को लालू यादव की 81 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पार्लियामेंट्री बोर्ड की सूची से बाहर दिया गया गया है. जब से मो. शहाबुद्दीन जेल गए थे, उस वक्त से उनकी पत्नी हिना शहाब को पार्लियामेंट्री बोर्ड की सूची में रखा गया था. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि गोपालगंज का उपचुनाव राजद के हारने के बाद से ही हिना शहाब को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची से बाहर कर दिया गया है.

हिना शहाब के बयान से घमासानः राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची से हिना शहाब को हटाने के बाद से घमासाम मचा हुआ है. उनसे फोन पर इस बारे में पूछा गया कि आपको इस सूची से बाहर कर दिया गया है तो उनका सीधा जबाव यह था कि हमको चाहिए ही नहीं था. जब दिया गया था तो भी हमसे नहीं पूछा गया था और जब लिया गया तब भी नहीं. वहीं हिना ने कहा कि अभी हम इस पर ज्यादा कुछ नही कह सकते.

कौन है हिना शहाबः सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी है हिना शहाब. कभी लालू यादव मो. शहाबुद्दीन से ही राय मशवरा लेकर टिकट का बंटवारा करते थे. लेकिन आज उनके नहीं रहने के कारण हिना शहाब को भी राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी पार्लियामेंट्री बोर्ड की सूची से हटा दिया गया है. हिना शहाब 2009 में लोकसभा सीट सीवान से चुनाव लड़ी. फिर 2014 में और फिर 2019 में लेकिन लगातार तीनों चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा. अब देखना यह है कि आने वाले समय मे हिना और लालू-तेजस्वी की दूरियां क्या रंग लाएगी?

कुढ़नी उपचुनाव पर क्या होगा असर? : हिना शहाब को राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाए जाने के बाद राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है. जिसके बाद समर्थकों में इस बात को लेकर आक्रोश बढ़ गया है. वहीं राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इसका असर कुढ़नी उपचुनाव पर पड़ सकता है. लोगों का कहना है कि ऐसा न हो कि गोपालगंज के उप चुनाव के बाद कुढ़नी उप चुनाव पर भी असर डाल दे. हिमा शहाब के समर्थक अब राजद पर सवाल उठाने लगे हैं.

''हमको चाहिए ही नहीं था. जब दिया गया था तो भी हमसे नहीं पूछा गया था और जब लिया गया तब भी नहीं. वहीं हिना ने कहा कि अभी हम इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकते.'' - हिना शहाब, मो. शहाबुद्दीन की पत्नी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.