सिवान: असांव थाना क्षेत्र के विश्वनीया घुसी टोला गांव में रविवार दोपहर अचानक आग लग गयी. आग भयानक होने की वजह से चार झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गए. आग की लपटें देख पहुंचे ग्रामीणों ने दो घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: थ्रेसर से निकली चिंगारी से गेंहू की फसल में लगी आग
आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख
जानकारी के अनुसार दरौली प्रखंड क्षेत्र के सरना पंचायत स्थित विश्वनीया घुसी टोला गांव में गुलाब चंद्र गौड़, मनोहर गौड़, डोमा गौड़ तथा शिवजी गौड़ के झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई. जिसमें घर में रखी बाइक, अनाज कपड़ा समेत लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई.
घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
आग पर ग्रामीणों द्वारा मिट्टी व पानी डालकर बुझाने का प्रयास जारी रहा. करीब 2 घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका. लोगों ने अगलगी की सूचना प्रखंड प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी. वहीं, सरना पंचायत के बीडीसी नवीन कुमार तथा खेग्रामस राज्य परिषद सदस्य शेषनाथ राम ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित सहायता देने की मांग की.