ETV Bharat / state

बैंक से निकली महिला के पैसे छीनकर रफूचक्कर हो गए अपराधी - ईटीवी भारत न्यूज

सिवान में एक महिला बैंक से 20 हजार रुपये निकालकर जैसे ही बाहर निकली, पहले से घात लगाकर बैठे दो अपराधी पैसे छीनकर (Criminals Snatched woman money at Siwan) भाग गए. इस दौरान बैंक में सुरक्षा के लिए कोई गार्ड भी तैनात नहीं था. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

raw
raw
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 5:34 PM IST

सिवान: जिले में अपराध (Crime in Siwan) का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. रोजाना कोई न कोई अपराध की घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामला जिले के जामो थाना (Jamo police station) इलाके का है. यहां एक महिला सेंट्रल बैंक में पैसा निकाल कर बाहर निकली, तो पहले से घात लगाकर बैठे अपराधी पैसा छीनकर फरार हो गए. इस दौरान बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड भी मौजूद नहीं था. महिला इससे पहले कि कुछ समझ पाती, अपराधी वहां से रफ्फूचक्कर हो चुके थे. पीड़िता ने घटना की शिकायत थाने में की है. पुलिस मामले की जांच कर रहा है.

यह भी पढ़ें: सहरसा पुलिस ने खदेड़कर 3 फरार बदमाशों को दबोचा, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद

जानकारी के अनुसार जिस महिला का पैसा अपराधी छीनकर भागे हैं, उसकी पहचान जामो थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की निवासी शागुफ्ता के रूप में हुई है. पीड़िता ने बताया कि वह सेंट्रल बैक पैसे निकालने गई थी. बैंक से 20 हजार रुपये निकालकर जैसे ही बाहर निकली, पहले से दो अपराधी घात लगाकर बैठे थे. इससे पहले की वह कुछ समझ पाती, अपराधियों ने उसके पैसे छीन लिए और मौके से फरार हो गए.


गौर करने वाली बात है कि जामो थाना के जिस सेंट्रल बैंक के ब्रांच में यह घटना हुई है, उस ब्रांच में हमेशा भीड़ रहती है. सुबह से ही पैसा जमा और निकालने वाले कस्टमरों की लाइन लग जाती है. बावजूद इसके बैंक में सुरक्षा के लिए एक भी गार्ड को तैनात नहीं किया गया है. बैंक की इस लापरवाही का नतीजा है कि महिला के पैसे अपराधी दिनदहाड़े छीन कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: खगड़िया में अपराधी बेखौफ, फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर लाखों की लूट

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सिवान: जिले में अपराध (Crime in Siwan) का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. रोजाना कोई न कोई अपराध की घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामला जिले के जामो थाना (Jamo police station) इलाके का है. यहां एक महिला सेंट्रल बैंक में पैसा निकाल कर बाहर निकली, तो पहले से घात लगाकर बैठे अपराधी पैसा छीनकर फरार हो गए. इस दौरान बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड भी मौजूद नहीं था. महिला इससे पहले कि कुछ समझ पाती, अपराधी वहां से रफ्फूचक्कर हो चुके थे. पीड़िता ने घटना की शिकायत थाने में की है. पुलिस मामले की जांच कर रहा है.

यह भी पढ़ें: सहरसा पुलिस ने खदेड़कर 3 फरार बदमाशों को दबोचा, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद

जानकारी के अनुसार जिस महिला का पैसा अपराधी छीनकर भागे हैं, उसकी पहचान जामो थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की निवासी शागुफ्ता के रूप में हुई है. पीड़िता ने बताया कि वह सेंट्रल बैक पैसे निकालने गई थी. बैंक से 20 हजार रुपये निकालकर जैसे ही बाहर निकली, पहले से दो अपराधी घात लगाकर बैठे थे. इससे पहले की वह कुछ समझ पाती, अपराधियों ने उसके पैसे छीन लिए और मौके से फरार हो गए.


गौर करने वाली बात है कि जामो थाना के जिस सेंट्रल बैंक के ब्रांच में यह घटना हुई है, उस ब्रांच में हमेशा भीड़ रहती है. सुबह से ही पैसा जमा और निकालने वाले कस्टमरों की लाइन लग जाती है. बावजूद इसके बैंक में सुरक्षा के लिए एक भी गार्ड को तैनात नहीं किया गया है. बैंक की इस लापरवाही का नतीजा है कि महिला के पैसे अपराधी दिनदहाड़े छीन कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: खगड़िया में अपराधी बेखौफ, फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर लाखों की लूट

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.