सिवानः बिहार के सिवान जिले के आंदर थाना प्रभारी कुमार वैभव पर शराब तस्करों के साथ मिलकर लाखों रुपए की शराब की हेरा फेरी का आरोप लगा रहा है. सिवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. एसडीपीओ फिरोज आलम को इस मामले की जांच करने का जिम्मा सौंपा गया है. थाना अध्यक्ष एवं चौकीदार का शराब करोबारी के साथ पार्टी करने का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शराब कारोबारी ने खोली पोलः विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में एसडीपीओ द्वारा जांच पूरी कर ली गई है. थाना अध्यक्ष और चौकीदार पर कार्रवाई लगभग तय मानी जा रही है. घटना के बाद चौकीदार अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया है. आपको बता दें कि यह मामला उस समय संज्ञान में आया जब एसडीपीओ फिरोज आलम द्वारा भीखपुर गांव के महेंद्र कुमार के पास से 22.68 लीटर शराब और सशवन्त पटेल के बगीचे से 371.52 लीटर शराब बरामद की गई थी.
शराब माफिया से मिलीभगत के आरोपः महेंद्र कुमार बिंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि 5 नवंबर को भीख पुर गांव से पुलिस ने जिन तीन स्कॉर्पियो को शराब के साथ पकड़ा था, वह शराब उसी गाड़ी से उतरी थी. उसने बताया कि भीखपुर गांव के धीरेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, रोहित कुमार द्वारा 7 नवंबर को स्कॉर्पियो में शराब लाई गई थी. इस शराब में लाखों रुपये के शराब थाना प्रभारी एव चौकीदार एव शराब माफिया से मिलकर हेरा फेरी का आरोप लग रहा है.
"यह मामला मेरे संज्ञान में है, जिसकी जांच की जिम्मेदारी एसडीपीओ को दी गयी है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी."- शैलेश कुमार सिन्हा, सीवान एसपी
इसे भी पढ़ेंः बांका में शराबी चौकीदार बर्खास्त, DM का एक्शन, थाने में जब्त शराब को चुराकर गटकने का आरोप