सीतामढ़ी: जिले के महिला थाने का बुरा हाल है. बिना थाना प्रभारी के महिला थाना संचालित हो रहा है. इससे महिला फरियादियों को काफी दिक्क्त हो रही है. महिलाओं की फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है.
जिले में महिला उत्पीड़न की घटनाओं लगातार बढ़ती जा रही है. पीड़ित महिलाएं अपनी फरियाद लेकर थाने में जाती है लेकिन थाने में महिला प्रभारी नहीं होने के कारण अपनी शिकायत खुल कर नहीं कह पाती हैं . जिससे उनकी फरियाद अधूरी रह जाती है और करवाई भी ठीक से नहीं हो पाती है.
महिला थाने में नहीं हो रही शिकायत
मानसिक प्रताड़ना की शिकायत लेकर थाना परिसर में उपस्थित डुमरा थाना निवासी अपर्णा श्रीवास्तव ने बताया कि उनका मामला अभी तक दर्ज नहीं किया जा सका है. वहीं जिले के बजितपुर गांव की रहने वाली बबली देवी ने बताया कि उसके पति जुआड़ी और शराबी हैं. जो हमेशा गल्ली गलौज के साथ साथ मारपीट भी करते हैं. अपनी शिकायत को लेकर वह थाने में बैठी हैं. लेकिन उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है.