सीतामढ़ी: कोरोनावायरस की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन है. महामारी के समय देश के सभी लोग एकजुट हैं. लोगों की मदद कर रहे हैं. वहीं, सीतामढ़ी के जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने भी मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में 1 लाख रुपये का दान दिया है. इस राशि से जरूरतमंदों की मदद की जाएगी.
'देश के लिए करें सहयोग'
जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने 1 सप्ताह पूर्व ही सहयोग राशि के रूप में 1 करोड़ रुपये का चेक डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा को सौंपा था. सांसद सुनील कुमार पिंटू ने बताया कि इस आपदा की घड़ी में सभी को आगे आकर अपने देश के लिए सहयोग करना चाहिए तभी हम कोरोना को हरा कर इस जंग को जीत सकते हैं.
'घर में रहें और सुरक्षित रहें'
सुनील कुमार पिंटू ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अपील को सभी कोई अमल करें और अपनी एकजुटता का परिचय देकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ें. इस लड़ाई में कोरोना हारेगा और देश जीतेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी जिलेवासी लॉक डाउन का अनुपालन करें, सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखें और अपने घरों में ही रहें, सुरक्षित रहें