सीतामढ़ी: पूरे देश में साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने के लिए सरकार स्वच्छता मिशन अभियान चला रही है. जबकि दूसरी तरफ जिले के बेलसंड नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 के लोग सड़कों पर फैले नाले के गंदे पानी के कारण जिल्लत भरी जीवन जीने को मजबूर हैं. वार्ड के मुख्य सड़क पर नाले के गंदे पानी के चलते सालों भर सड़क पर जलजमाव रहता है. जबकि यह सड़क अनुमंडल के एकलौते रामलगन सिंह बालिका प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के परिसर तक जाती है.
यह भी पढ़ें:सीतामढ़ी: पंचायत चुनाव को लेकर की गई समीक्षा बैठक, दिए गए कई अहम निर्देश
सड़क पर चलते वक्त सांस लेने में होती है तकलीफ
इस मुख्य सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों छात्राएं स्कूल आती-जाती हैं. लेकिन नाले के गंदे पानी के कारण उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. जिस कारण मोहल्लेवासियों और स्कूली छात्राओं में काफी नाराजगी व्याप्त है. स्थानीय निवासी और छात्राओं का कहना है कि सड़क पर गंदगी और जलजमाव के कारण चलना मुश्किल हो गया है. आने जाने के दौरान कपड़ों से नाक-मुंह-ढ़कना कर सड़क पर चलना पड़ता है. दुर्गंध से सांस तक लेने में तकलीफ होती है.
यह भी पढ़ें:नशा मुक्ति को लेकर जागरुकता रथ रवाना, अपर समाहर्ता ने दिखाई हरी झंड़ी
निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का नतीजा स्थानीय भुगत रहे
वहीं, मामले पर स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत की राशि से पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था. साथ ही नाले का निर्माण कराया गया. लेकिन निर्माण कार्य में लापरवाही बरते जाने के चलते नाला अक्सर जाम हो जाता है. जिस कारण नाले का गंदा पानी सड़कों पर फैल जाता है. वहीं, प्रशासन को कई बार इस मामले पर सूचित करने के बावजूद अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
जेसीबी के जरिए नाला उड़ाही का काम किया जा रहा है
इस संबंध में पूछे जाने पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शिवनाथ ठाकुर ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा इस समस्या के संबंध में जानकारी दी गई है. जेसीबी के जरिए जाम नाले की उड़ाही कराई जाएगी. ताकि सड़कों पर जलजमाव की जो समस्या बनी हुई है. उससे स्थानीय लोगों को निजात मिले. उन्होंने कहा कि यह काम बहुत जल्द करा दिया जाएगा.