ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट क्लास की शुरूआत, स्टूडेंट्स खुश

author img

By

Published : Aug 18, 2019, 5:22 PM IST

डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए सरकार उन्नयन नाम से एक ऐप जारी की है. जिसमें 9वीं और10वीं के पाठ्यक्रम को ऑडियो-वीडियो स्वरूप में विकसित किया गया है. अब स्कूलों में इसी ऐप के माध्यम से एलईडी स्क्रीन पर पढ़ाया जाएगा.

स्मार्ट क्लास रूम

सीतामढ़ीः जिले के श्री गुरु शरण उच्च विद्यालय में शनिवार को स्मार्ट क्लास की शुरूआत की गई. इसका उद्घाटन जदयू के जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह ने फीता काटकर किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रामचंद्र मंडल मौजूद थे. स्मार्ट क्लास को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला.

पूरी रिपोर्ट

स्कूलों में LED स्क्रीन पर पढ़ाई
डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए सरकार उन्नयन नाम से एक ऐप जारी की है. जिसमें 9वीं और10वीं के पाठ्यक्रम को ऑडियो-वीडियो स्वरूप में विकसित किया गया है. अब स्कूलों में इसी ऐप के माध्यम से एलईडी स्क्रीन पर पढ़ाया जाएगा. यह जिले का तीसरा विद्यालय है जहां के छात्र-छात्रा अब डिजिटल क्लास रूम में पढ़ सकेंगे.

सीतामढ़ी
दीप प्रज्वलित करते अतिथि

बच्चे हैं उत्साहित
जिला शिक्षा पदाधिकारी रामचंद्र मंडल ने बताया कि पढ़ाई की इस नई व्यवस्था से बच्चे आकर्षित हो रहे हैं. इस से विद्यार्थियों का पलायन भी रुकेगा. उन्होंने कहा कि ये योजना अभी जिले के 125 स्कूलों में लागू की जा रही है. वहीं जदयू के जिला अध्यक्ष सह विद्यालय समिति के अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह ने कहा कि स्कूलों में डिजिटल क्लास रूम की शुरुआत प्रदेश के लिए गौरव की बात है. इसे लेकर बच्चों में उत्साह देखते बन रहा है.

सीतामढ़ीः जिले के श्री गुरु शरण उच्च विद्यालय में शनिवार को स्मार्ट क्लास की शुरूआत की गई. इसका उद्घाटन जदयू के जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह ने फीता काटकर किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रामचंद्र मंडल मौजूद थे. स्मार्ट क्लास को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला.

पूरी रिपोर्ट

स्कूलों में LED स्क्रीन पर पढ़ाई
डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए सरकार उन्नयन नाम से एक ऐप जारी की है. जिसमें 9वीं और10वीं के पाठ्यक्रम को ऑडियो-वीडियो स्वरूप में विकसित किया गया है. अब स्कूलों में इसी ऐप के माध्यम से एलईडी स्क्रीन पर पढ़ाया जाएगा. यह जिले का तीसरा विद्यालय है जहां के छात्र-छात्रा अब डिजिटल क्लास रूम में पढ़ सकेंगे.

सीतामढ़ी
दीप प्रज्वलित करते अतिथि

बच्चे हैं उत्साहित
जिला शिक्षा पदाधिकारी रामचंद्र मंडल ने बताया कि पढ़ाई की इस नई व्यवस्था से बच्चे आकर्षित हो रहे हैं. इस से विद्यार्थियों का पलायन भी रुकेगा. उन्होंने कहा कि ये योजना अभी जिले के 125 स्कूलों में लागू की जा रही है. वहीं जदयू के जिला अध्यक्ष सह विद्यालय समिति के अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह ने कहा कि स्कूलों में डिजिटल क्लास रूम की शुरुआत प्रदेश के लिए गौरव की बात है. इसे लेकर बच्चों में उत्साह देखते बन रहा है.

Intro: जिले के श्री गुरु शरण उच्च विद्यालय में किया गया उन्नयन स्मार्ट क्लास का शुभारंभ। जिला शिक्षा पदाधिकारी और जदयू जिला अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन। Body: जिले के श्री गुरु चरण उच्च विद्यालय में उन्नयन बिहार स्मार्ट क्लास का आज उद्घाटन किया गया। जिले का यह तीसरा विद्यालय है जहां डिजिटल के माध्यम से अब वर्ग 9 और 10 की छात्र छात्रा को किताबी ज्ञान दी जाएगी।इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ रंजीत कुमार सिंह के द्वारा किया जाना था। लेकिन विभागीय काम में व्यस्त हो जाने के कारण इसका उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी रामचंद्र मंडल और जदयू जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह ने किया।
उन्नयन बिहार सरकार का एक ऐप है। जिसमें वर्ग 9 और 10 के छात्र छात्राओं के सिलेबस को ऑडियो वीडियो सिस्टम से टीवी के माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। जिसे स्मार्ट क्लास नाम दिया गया है। उसी स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया। और इसका लाभ इन दोनों वर्गों के करीब 1000 छात्र-छात्राओं को मिलेगा।
विभाग की ओर से इस योजना को जिले के करीब 125 विद्यालय में शुरू करना है। लेकिन अभी केवल 4 विद्यालयों में शुरू किया गया है। जिसमें दो डुमरा, एक सुरसंड, और एक बेलसंड का श्री गुरु चरण उच्च विद्यालय शामिल है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि अब तक जो ज्ञान बच्चे किताबों के माध्यम से हासिल कर रहे थे। उसे अब एलईडी टीवी के माध्यम से दिया जाएगा। और प्रतिदिन 1 घंटे का स्मार्ट क्लास आयोजित होगा। इस रोचक पढ़ाई के प्रति छात्र छात्रा भी उत्साहित रहेंगे। और इसका भरपूर फायदा छात्र छात्राओं को मिलेगा।
उन्नयन के स्मार्ट क्लास से जुड़े कर्मियों ने बताया कि बांका जिले से इसकी शुरुआत हुई थी। और वहां यह शत-प्रतिशत सफल रहा। क्योंकि किताबी ज्ञान अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं का रिजल्ट उतना बेहतर नहीं होता था। लेकिन जब से स्मार्ट क्लास से छात्र छात्रा जुड़े हैं तब से उन छात्र-छात्राओं का रिजल्ट काफी बेहतर हो रहा है। इसी उद्देश्य से बिहार के सभी विद्यालयों में इसकी शुरुआत की गई है। ताकि छात्रों छात्राओं के अंदर बौद्धिक विकास में वृद्धि हो।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इसके संचालन के लिए विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही जिस विद्यालय में यह योजना लागू होगी। वहां के 10 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। और उसे भी प्रशिक्षित किया जाएगा। ताकि यह स्मार्ट क्लास जानकारों के अभाव में प्रभावित ना हो और इसका लाभ प्रतिदिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मिले।
इस ऐप के जरिए नौवीं और दसवीं क्लास के छात्र छात्राओं को 6 विषय की पढ़ाई कराई जाएगी जिसमें गणित इतिहास सहित अन्य आवश्यक विषय शामिल है।

विद्यालय में इस योजना की शुरुआत होने के बाद वहां पढ़ने वाली छात्रा ने बताया कि अब तक हम सभी छात्र छात्रा किताब के जरिए ज्ञान अर्जित करते थे। लेकिन अब इस ऐप के जरिए जो ज्ञान अर्जित करेंगे। उससे हमारी बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी और उसके प्रति अभिरुचि भी ज्यादा होगी। क्योंकि डिजिटल के माध्यम से जो विषय की जानकारी हमें दी जाएगी उसमें काफी रोचकता शामिल होगी और उसे देखकर और सुनकर हम ज्यादा से ज्यादा ज्ञान वर्धन कर सकते हैं।
बाइट 1. रामचंद्र मंडल। जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी।
बाइट 2. राणा रणधीर सिंह जदयू जिला अध्यक्ष सह विद्यालय समिति अध्यक्ष। सीतामढ़ी काला बंडी में।
बाइट 3.तुलसी कुमारी। छात्रा श्री गुरु चरण उच्च विद्यालय।
विजुअल 4,5,6,7Conclusion:हालाँकि जिस विद्यालय में यह स्मार्ट क्लास शुरू किया गया है। वहां करीब 1000 छात्र छात्रा है जो इस क्लास में शामिल होंगी। लेकिन इन छात्र-छात्राओं को इसका ज्ञान अर्जित करने के लिए विद्यालय में बैठने की उत्तम व्यवस्था नहीं है। अभी जिस कमरे में स्मार्ट क्लास शुरू किया गया है। उसमें केवल 50 छात्र-छात्राओं की बैठने की क्षमता है। वैसे में अन्य छात्र छात्रा प्रतिदिन इस स्मार्ट क्लास का ज्ञान हासिल करने से वंचित हो जाएंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.