ETV Bharat / state

सीतामढ़ी DM ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई आवश्यक निर्देश - विधानसभा चुनाव की तैयारी

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही तैयारियां तेज कर दी गई है. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है.

sitamarhi
सीतामढ़ी
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 3:42 PM IST

सीतामढ़ी: जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम अभिलाषा शर्मा ने बुधवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे. जिसमें मतदान के दिन कोरोना को लेकर जिले के मतदान केंद्रों पर की गई तैयारियों की समीक्षा की गई. डीएम ने मतदान केंद्रों पर सेनेटाइजेशन की व्यवस्था, डस्टबिन की उपलब्धता और जैविक कचरे का उठाव की व्यवस्था करने को कहा है.

मतदान की तैयारियों को लेकर बैठक
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर मतदाता अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर आयें. इसको लेकर और लोगों को जागरूक भी करें. डीएम ने कहा कि मतदान केंद्र के मुख्य द्वार पर ही सैनिटाइजर से मतदाताओं को सैनिटाइज किया जाएगा और थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए चिन्हित कर कतार में सुरक्षित मतदान कराया जायेगा.

मतदान कर्मियों को दी जाएगी मेडिकल किट
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान कार्य में लगे कर्मियों के स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. उन्हें स्वस्थ रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल किट तैयार की है. 2 नवंबर को रवाना होने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मतदान कर्मियों को एक-एक मेडिकल किट दी जाएगी. इस मेडिकल किट में मौसमी बीमारी से जुड़ी दवाइयां हैं, जो तत्काल बीमारी से राहत देगी. मेडिकल किट पैकेट में सर्दी, खासी और बदन दर्द की दवाइयां हैं. इस पैकेट में 10 से 12 तरह की दवाइयां हैं. इसका उपयोग मतदान के दौरान बीमार होने पर किया जा सकता है. हर पैकेट दवा के साथ पर्ची भी लगी है. उस पर्ची में बताया गया है कि कौन सी दवा कब और कितना खाना है. उसके बारे में अहम जानकारी दी गई है. इसके बाद भी अगर मतदान कर्मी गंभीर बीमारी से ग्रसित होते हैं, तो उसके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला स्तरीय अस्पताल में विशेष तैयारी की गई है, साथ ही प्रत्येक पीएचसी, सीएचसी और जिला स्तरीय अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है.

सीतामढ़ी: जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम अभिलाषा शर्मा ने बुधवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे. जिसमें मतदान के दिन कोरोना को लेकर जिले के मतदान केंद्रों पर की गई तैयारियों की समीक्षा की गई. डीएम ने मतदान केंद्रों पर सेनेटाइजेशन की व्यवस्था, डस्टबिन की उपलब्धता और जैविक कचरे का उठाव की व्यवस्था करने को कहा है.

मतदान की तैयारियों को लेकर बैठक
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर मतदाता अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर आयें. इसको लेकर और लोगों को जागरूक भी करें. डीएम ने कहा कि मतदान केंद्र के मुख्य द्वार पर ही सैनिटाइजर से मतदाताओं को सैनिटाइज किया जाएगा और थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए चिन्हित कर कतार में सुरक्षित मतदान कराया जायेगा.

मतदान कर्मियों को दी जाएगी मेडिकल किट
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान कार्य में लगे कर्मियों के स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. उन्हें स्वस्थ रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल किट तैयार की है. 2 नवंबर को रवाना होने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मतदान कर्मियों को एक-एक मेडिकल किट दी जाएगी. इस मेडिकल किट में मौसमी बीमारी से जुड़ी दवाइयां हैं, जो तत्काल बीमारी से राहत देगी. मेडिकल किट पैकेट में सर्दी, खासी और बदन दर्द की दवाइयां हैं. इस पैकेट में 10 से 12 तरह की दवाइयां हैं. इसका उपयोग मतदान के दौरान बीमार होने पर किया जा सकता है. हर पैकेट दवा के साथ पर्ची भी लगी है. उस पर्ची में बताया गया है कि कौन सी दवा कब और कितना खाना है. उसके बारे में अहम जानकारी दी गई है. इसके बाद भी अगर मतदान कर्मी गंभीर बीमारी से ग्रसित होते हैं, तो उसके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला स्तरीय अस्पताल में विशेष तैयारी की गई है, साथ ही प्रत्येक पीएचसी, सीएचसी और जिला स्तरीय अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.