सीतामढ़ी: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के बाजपट्टी विधानसभा में चुनावी सरगर्मी तेज होती दिख रही है. रविवार को बाजपट्टी विधानसभा के राजद के संभावित उम्मीदवार पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री सीताराम यादव ने बाइक और फोर व्हीलर रैली निकाल कर वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. रंजू गीता की धड़कने बढ़ा दी है.
सीताराम का चलता था सिक्का
90 के दशक में सीतामढ़ी में सीताराम का सिक्का चलता था. सीताराम के बिना मर्जी से किसी भी अधिकारी का पदस्थापन सीतामढ़ी में नहीं होता था. सीताराम का सभी वर्ग पर पकड़ मानी जाती है. सीताराम यादव के बाजपट्टी विधानसभा से राजद के संभावित उम्मीदवार के तौर पर रैली निकाले जाने के कारण जगह-जगह चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.
सभी का मिलेगा समर्थन
पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद सीताराम यादव ने पत्रकारों को बताया कि राजद के सीनियर लीडर से मिले संकेत से उन्हें लग रहा है कि उन्हें ही टिकिट मिलेगा. उनका मानना है कि सभी जाति, सम्प्रदाय और वर्ग का समर्थन उन्हें मिलेगा. उन्होंने बताया कि अगर पार्टी उन्हें टिकिट देती है तो, वे यह सीट आराम से निकाल लेंगे.
सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
रविवार को निकाली गई बाइक रैली में सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. रैली के दौरान ना ही किसी ने मास्क लगाया था और ना ही कोई सोशल डिस्टेंस का पालन करते दिखा. हालांकि राजद नेता के साथ रैली में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.