ETV Bharat / state

Nepal Plane Crash: सीतामढ़ी के संजय को काल खींच लाया नेपाल, प्लेन हादसे में दर्दनाक मौत - पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे

Nepal Plane Crash नेपाल विमान हादसा में पांच भारतीयों की मौत हुई है. जिसमें एक शख्स बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाला संजय भी शामिल है. वह अपने बहन के घर पुत्री के जन्म होने पर काठमांडू गया था. जहां से वह पोखरा घूमने के लिए उस फ्लाइट पर सवार हुआ. उसकी मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया. मृतक की मां गहरे सदम में हैं.

नेपाल विमान हादसे में बिहार के शख्स की मौत
नेपाल विमान हादसे में बिहार के शख्स की मौत
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 6:48 PM IST

Updated : Jan 15, 2023, 8:16 PM IST

सीतामढ़ी: पड़ोसी देश नेपाल में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash In Nepal) हो गया. नेपाल सरकार ने 72 लोगों की मौत की पुष्टि की है. मरने वाले लोगों में पांच भारतीय शामिल हैं. उस फ्लाइट में सीतामढ़ी जिले के भारत-नेपाल सीमा पर बसे बैरगनिया गांव निवासी संजय भी सवार था. हादसे में उसकी भी मौत हो गयी है. यह खबर जैसे ही मृतक के घर पहुंची, मानो कोहराम मच गया. एक पल के लिए तो किसी को यह विश्वास नहीं हुआ. लेकिन उसकी मौत की पुष्टि होते ही चीख पुकार मच गया.

यह भी पढ़ें: China Made Pokhara Airport : जिस एयरपोर्ट पर हुआ हादसा, उसे चीन ने किया था तैयार

बहन को पुत्री होने पर काठमांडू गया था संजय: मृतक संजय की बहन नेपाल के काठमांडू में रहती है. बीते 12 जनवरी को बहन ने पुत्री को जन्म दिया था. ऐसे में बहन और नवजात भगिनी को देखने के लिए संजय भारत नेपाल की सीमा बैरगनिया से बस पर सवार होकर काठमांडू गया था. वहां बहन से मिलने के बाद संजय ने पोखरा घूमने का प्लान बनाया और रविवार को उसी फ्लाइट में सवार हुआ, जो पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास लैडिंग के पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

मृतक के घर में मचा कोहाराम, मां बेसुध: संजय की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मचा गया. मृतक संजय बैरगनिया नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 निवासी राम मेघवाल चौधरी का पुत्र है. मृतक की मां गहरे सदमे में हैं. उन्हें विश्वास ही नहीं हो कि उनके पुत्र की मौत हो गयी. वह सिर्फ अपने पुत्र का नाम लेकर रोते हुए चीख चिल्ला रही हैं. आसपास के लोग संजय के घर सांत्वना देने के लिए जुटे हैं. परिजनों ने अभी कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. पूरे गांव में इस खबर से मातमी सन्नाटा पसर गया.

68 सवारी और पांच क्रू मेंबर की मौत : दरअसल, रविवार को नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें 68 यात्री और पांच यति एयरलाइंस के क्रू मेंबर सवार थे. यह विमान नेपाल के काठमांडू से पोखरा के लिए आ रहा था. इसी बीच पोखरा हवाई अड्डे पर विमान हादसे का शिकार हो गया. जिसमें करीब 72 लोगों की मौत की पुष्टि नेपाल सरकार ने की है. विमान में पांच भारतीय नागरिक भी सवार थे.

सीतामढ़ी: पड़ोसी देश नेपाल में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash In Nepal) हो गया. नेपाल सरकार ने 72 लोगों की मौत की पुष्टि की है. मरने वाले लोगों में पांच भारतीय शामिल हैं. उस फ्लाइट में सीतामढ़ी जिले के भारत-नेपाल सीमा पर बसे बैरगनिया गांव निवासी संजय भी सवार था. हादसे में उसकी भी मौत हो गयी है. यह खबर जैसे ही मृतक के घर पहुंची, मानो कोहराम मच गया. एक पल के लिए तो किसी को यह विश्वास नहीं हुआ. लेकिन उसकी मौत की पुष्टि होते ही चीख पुकार मच गया.

यह भी पढ़ें: China Made Pokhara Airport : जिस एयरपोर्ट पर हुआ हादसा, उसे चीन ने किया था तैयार

बहन को पुत्री होने पर काठमांडू गया था संजय: मृतक संजय की बहन नेपाल के काठमांडू में रहती है. बीते 12 जनवरी को बहन ने पुत्री को जन्म दिया था. ऐसे में बहन और नवजात भगिनी को देखने के लिए संजय भारत नेपाल की सीमा बैरगनिया से बस पर सवार होकर काठमांडू गया था. वहां बहन से मिलने के बाद संजय ने पोखरा घूमने का प्लान बनाया और रविवार को उसी फ्लाइट में सवार हुआ, जो पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास लैडिंग के पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

मृतक के घर में मचा कोहाराम, मां बेसुध: संजय की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मचा गया. मृतक संजय बैरगनिया नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 निवासी राम मेघवाल चौधरी का पुत्र है. मृतक की मां गहरे सदमे में हैं. उन्हें विश्वास ही नहीं हो कि उनके पुत्र की मौत हो गयी. वह सिर्फ अपने पुत्र का नाम लेकर रोते हुए चीख चिल्ला रही हैं. आसपास के लोग संजय के घर सांत्वना देने के लिए जुटे हैं. परिजनों ने अभी कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. पूरे गांव में इस खबर से मातमी सन्नाटा पसर गया.

68 सवारी और पांच क्रू मेंबर की मौत : दरअसल, रविवार को नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें 68 यात्री और पांच यति एयरलाइंस के क्रू मेंबर सवार थे. यह विमान नेपाल के काठमांडू से पोखरा के लिए आ रहा था. इसी बीच पोखरा हवाई अड्डे पर विमान हादसे का शिकार हो गया. जिसमें करीब 72 लोगों की मौत की पुष्टि नेपाल सरकार ने की है. विमान में पांच भारतीय नागरिक भी सवार थे.

Last Updated : Jan 15, 2023, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.