सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के कारण पूरे देश में लॉक डाउन है. वहीं, लोगों की भगवान के प्रति आस्था बढ़ रही है. आज रामनवमी को लेकर जगत जननी मां सीता की धरती सीतामढ़ी में लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. बिहार सरकार के निर्देश के बाद भी विभिन्न राम-सीता के मंदिरों में साधु संतों ने विशेष पूजा और विशेष आरती की.
साधु संतों के साथ आम लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. रामनवमी को लेकर लोग मंदिरों में माता सीता और भगवान राम के दर्शन करते दिखे. साधु-संतों का कहना है कि कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी से भगवानी लोगों को बचाएंगे. भगवान राम ने जैसे रावण का वध कर राम राज्य की स्थापना की थी वैसे ही भगवान राम कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करके राम राज की स्थापना करेंगे.
माता जानकी की जन्मस्थली है सीतामढ़ी
विश्व के मानचित्र पर सीतामढ़ी एक धार्मिक स्थल के रूप में स्थापित है. यह माता सीता की जन्मस्थली है. त्रेता युग में राजा जनक की नगरी में अकाल पड़ा था. पुरोहित के कहने पर राजा जनक ने हल चलाया तो यहीं धरती के गर्भ से माता सीता की उत्पत्ति हुई. यहां के लोगों माता सीता के प्रति आस्था रखते हैं. सरकार की इस पहल के बाद लोगों में रामनवमी को लेकर खासा उत्साह है. लोगों को खुशी इस बात की है कि कम से कम भगवान राम और माता सीता की विशेष पूजा और विशेष आरती की जा रही है.