सीतामढ़ी: जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या से लोगों में डर व्याप्त है. दो दिनों के भीतर जिले में 6 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद संबंधित क्षेत्र को सील कर दिया गया है. साथ ही उन क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
जिले के पोखरा प्रखंड क्षेत्र में एक गांव से 4 कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है. सभी संक्रमित व्यक्ति एक ही परिवार के सदस्य हैं. बुधवार को पुपरी थाना क्षेत्र से एक महिला संक्रमित मरीज मिली थी. वही 28 अप्रैल को नानपुर थाना क्षेत्र से एक 26 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक मिला था. गुरुवार को ट्विटर के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संबंध में जानकारी दी. इस प्रकार जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो चुकी है.
मरीजों की बढ़ती संख्या से लोगों में डर
लगातार बढ़ रही पॉजिटिव मरीजों की संख्या से जिलावासी डरे-सहमे हैं. वहीं जहां-जहां संक्रमित मरीज पाए गए हैं वहां जिला प्रशासन के आदेश पर उसे प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर आस पास के 3 किलोमीटर के एरिया को पूरी तरह सील कर दिया गया है. सभी संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया जा चुका है.