सीतामढ़ी: जिले में सोमवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही यहां मरीजों की कुल संख्या 9 हो गई है. जबकि इस वायरस के कारण एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है.
इलाके को किया गया सील
वहीं, कोरोना मरीज की पुष्टि होते ही उस इलाके को 3 किलोमीटर तक सील कर दिया गया है. इसमें बेलसंड, पुपरी, नानपुर और बोखरा का क्षेत्र शामिल है. जिला प्रशासन की ओर से इन सभी क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. यहां भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी व्यक्ति को संक्रमित इलाके में आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों को भी बंद करा दिया गया है.
दूसरे प्रदेश से लौटा है युवक
बताया जा रहा है कि पॉजिटिव युवक अपने चार साथियों के साथ अन्य प्रदेश से लौट कर आया था. जिसे मधकौल स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा गया था. साथ ही उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.