सीतामढ़ी: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. एक युवती के साथ तीन अपराधियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. पीड़िता नेपाल से भारत अपने रिश्तादारों के यहां जा रही थी. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मामल दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
मामला सीतामढ़ी मुख्यालय का है. बताया जा रहा है कि एक युवती नेपाल से अपने रिश्तादारों के यहां जा रही थी. रात को सीतामढ़ी के एक बस स्टैंड पर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी. उसकी बहन और जीजा भी साथ थे. इस दौरान तीन अपराधी उसे जबरन उठा ले गए. सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
एक आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामवले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी बचे आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.