सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में दारोगा की पिटाई (Inspector beaten up in Sitamarhi) कर दी गई. दरअसल बोखरा पिकेट थाने में पदस्थापित दारोगा अजीत कुमार सड़क पर खड़ी ऑटो को हटाने गए थे, जहां उनकी चालक के साथ बहस हो गई. वहां मौजूद लोगों ने पहले उनके साथ धक्का-मुक्की की, फिर पिटाई कर दी. इस दौरान लोगों ने उनकी वर्दी को भी नुकसान पहुंचाया. मारपीट के दौरान उनको चोट भी लगी है. जख्मी हालत में अजीत को बोखरा पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- छपराः शराब जब्त करने गई पुलिस पर जानलेवा हमला, एसआई गंभीर रूप से घायल
ऑटो हटाने को लेकर आया गुस्सा: स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार की साम पुपरी डीएसपी की गाड़ी का बोखरा पिकेट पुलिस स्कॉट कर रही थी. जब पुलिस की गाड़ी भाउर बाजार स्थित मुख्य सड़क से गुजर रही थी तभी पुलिस के द्वारा बीच सड़क पर खड़े ऑटो को जाम हटाने के लिए कहा गया. ऑटो हटाने में देरी होने पर पुलिस ने ऑटो चालक पर डंडा चला दिया. जिसके बाद ऑटो चालक और स्थानीय लोग कुछ देर तक गस्ती की गाड़ी के लौटने का इंतजार करने लगे. कुछ समय बाद जब पुलिस की गश्ती गाड़ी लौटी तो काफी संख्या में लोग उसपर टूट पड़े और पुलिस जीप से दरोगा को निकालकर धक्का मुक्की और मारपीट किया.
स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी: पुलिस के द्वारा ऑटो चालक को डंडे से मारे जाने के बाद स्थानीय इतने आक्रोशित हो गए कि उन्होंने पहले तो पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की फिर हाथापाई और अंत में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया. मामले को लेकर घायल दरोगा ने बताया कि जाम को हटाने के लिए आवाज दी गई थी लेकिन वहां कोई नहीं पहुंचा.
"पुलिस गाड़ी से भाउर होते हुए गुजर रहे थे, इसी क्रम भाउर में सड़क पर ऑटो लगा था. जाम हटाने के लिए आवाज दिया, लेकिन कोई नहीं पहुचा. तब ऑटो को धक्का देकर साइड कर दिया गया. वापस लौटने पर वहां मौजूद ऑटो वाले एवं कुछ लोगों के साथ दो चार महिला ने उनके साथ धक्का मुक्की की है".- अजीत कुमार, घायल दारोगा
ये भी पढ़ें- दबंग को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम को महिलाओं ने लाठी-डंडों से धुना, देखें VIDEO