सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा लगातार जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर रही है. साथ ही उन्हें दिशा निर्देश भी दे रही हैं. स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों पर भी डीएम नजर बनाए हुई हैं. डीएम ने कहा कि भले ही सीतामढ़ी में एक भी कोरोना संक्रमण का केस नहीं आया है. लेकिन जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की ढिलाई के पक्ष में नहीं है. उन्होंने कहा कि इस समय हमें ज्यादा सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है.
मेडिकल टीम घर-घर जाकर कर रही स्क्रीनिंग
डीएम ने कहा कि थोड़ी सी सजगता और धैर्य रखकर हम कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं, तो निश्चित रूप से इसका पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें. हम आपकी सहायता को लेकर लगातार तत्पर है. डीएम ने कहा कि जिले की मेडिकल टीम लगातार घर-घर स्क्रीनिंग कर रही है. सभी बाहर से आने वालों पर निगाह रख रही है.
हेल्पलाईन नंबर किया जारी
अभिलाषा कुमारी शर्मा कोरोना वायरस को लेकर बेहद गंभीर है डीएम स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों और अधिकारियों को लगातार दिशा-निर्देश देते नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि अगर किसी मे कोरोना का थोड़ा भी लक्षण दिखता है तो तुरंत जिला प्रशासन के नियंत्रणकक्ष के हेल्पलाईन नंबर 06226-250-316 पर खबर करें. याद रखे जानकारी ही बचाव है.