ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: शराब तस्करी मामले में LJP युवा जिला अध्यक्ष गिरफ्तार - एलजेपी नेता मनीष कुमार गिरफ्तार

सीतामढ़ी में शराब तस्करी मामले में लोजपा के युवा जिला अध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से 242 लीटर शराब बरामद किया है.

sitamarhi
LJP युवा जिला अध्यक्ष गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 6:09 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है. बावजूद इसके शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. इंडो-भारत नेपाल की सीमा पर शराब कारोबार में एक बड़ा रैकेट सक्रिय है. शराब कारोबार में कई सफेदपोश नेता भी शामिल हैं. इसी क्रम में लोजपा के युवा जिला अध्यक्ष को शराब तस्करी के मामले में सोनवर्षा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

242 लीटर शराब बरामद
एलजेपी के जिलाध्यक्ष के साथ उनके सहयोगी भी शराब के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. दोस्तिया के पास एनएच 77 पर शराब के साथ लोजपा के युवा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं उनके स्कॉर्पियो में से 242 लीटर शराब बरामद किया गया. शराब तस्करों के पास से दो बाइक भी बरामद किया गया है. जिला अध्यक्ष के साथ सात अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

sitamarhi
बरामद बाईक.

सात लोग गिरफ्तार
सोनबरसा थाना क्षेत्र के अनुसार नया गांव निवासी कामेश्वर चौधरी के पुत्र मनीष मधु, डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथ पुर गांव निवासी श्री भगवान राय के पुत्र हनुमान कुमार, बाजपट्टी के मधुबन निवासी गणेश के पुत्र श्रवण कुमार और डुमरा के सिमरा निवासी कपिल राय के पुत्र सीता शरण कुमार समेत सात लोग गिरफ्तार हुए हैं.

क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष
मामले की पुष्टि करते हुए सोनबरसा थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इन सभी की गिरफ्तारी हुई है. थाना अध्यक्ष ने कहा कि इन सभी को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है.

लोगों में चर्चा का विषय
एक तरफ बिहार सरकार मध्य निषेध कानून के तहत आम लोगों पर प्राथमिकी दर्ज होने पर जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर जेल भेज देती है. वहीं ताजा मामला डुमरा नगर पंचायत का है.

जहां कार्यालय में अधिकारियों से लेकर नगर पंचायत के कर्मी सहित पार्षदों के बीच शराब परोसे जाने का वीडियो वायरल होने पर अधिकारी सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई. बावजूद इसके सरकार ने ना तो अब तक अधिकारी पर ही कोई कार्रवाई की है, ना ही किसी कर्मी की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले को लेकर जिले के आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

सीतामढ़ी: बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है. बावजूद इसके शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. इंडो-भारत नेपाल की सीमा पर शराब कारोबार में एक बड़ा रैकेट सक्रिय है. शराब कारोबार में कई सफेदपोश नेता भी शामिल हैं. इसी क्रम में लोजपा के युवा जिला अध्यक्ष को शराब तस्करी के मामले में सोनवर्षा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

242 लीटर शराब बरामद
एलजेपी के जिलाध्यक्ष के साथ उनके सहयोगी भी शराब के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. दोस्तिया के पास एनएच 77 पर शराब के साथ लोजपा के युवा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं उनके स्कॉर्पियो में से 242 लीटर शराब बरामद किया गया. शराब तस्करों के पास से दो बाइक भी बरामद किया गया है. जिला अध्यक्ष के साथ सात अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

sitamarhi
बरामद बाईक.

सात लोग गिरफ्तार
सोनबरसा थाना क्षेत्र के अनुसार नया गांव निवासी कामेश्वर चौधरी के पुत्र मनीष मधु, डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथ पुर गांव निवासी श्री भगवान राय के पुत्र हनुमान कुमार, बाजपट्टी के मधुबन निवासी गणेश के पुत्र श्रवण कुमार और डुमरा के सिमरा निवासी कपिल राय के पुत्र सीता शरण कुमार समेत सात लोग गिरफ्तार हुए हैं.

क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष
मामले की पुष्टि करते हुए सोनबरसा थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इन सभी की गिरफ्तारी हुई है. थाना अध्यक्ष ने कहा कि इन सभी को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है.

लोगों में चर्चा का विषय
एक तरफ बिहार सरकार मध्य निषेध कानून के तहत आम लोगों पर प्राथमिकी दर्ज होने पर जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर जेल भेज देती है. वहीं ताजा मामला डुमरा नगर पंचायत का है.

जहां कार्यालय में अधिकारियों से लेकर नगर पंचायत के कर्मी सहित पार्षदों के बीच शराब परोसे जाने का वीडियो वायरल होने पर अधिकारी सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई. बावजूद इसके सरकार ने ना तो अब तक अधिकारी पर ही कोई कार्रवाई की है, ना ही किसी कर्मी की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले को लेकर जिले के आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.