सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बीती रात बदमाश मिठाई की दुकान पर फायरिंग कर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं इस मामले को लेकर राजद के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सफीक खान ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें:ताबड़तोड़ गोलीबारी से दहला सीतामढ़ी, शहर के कृष्णा स्वीट्स में घुसकर की फायरिंग
राजद के जिलाध्यक्ष ने कहा है कि इस सरकार में अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटना को अंजाम देने में जुटे हैं. वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना में शामिल चार अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. एसपी हर किशोर राय ने कहा कि मामले में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शफीक खान ने कहा कि इस सरकार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अपराधी आपको सुरक्षा करने वालों पर ही फायरिंग कर रहे हैं. जिला अध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों पर से अब पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. जिले में अपराधी लगातार वारदात को अंजाम देने में जुटे हैं. सरकार हर मोर्चे पर फेल है. उन्होंने कहा कि जब लोगों की रक्षा करने वाले सुरक्षाकर्मियों पर ही अपराधी फायरिंग कर रहे हैं तब जिले के आम लोगों का क्या होगा.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव के रिजल्ट के बाद दो पक्षों में गोलीबारी, 25 राउंड हुई फायरिंग, 1 की मौत
राजद नेता ने पुलिसिया तंत्र पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जिले का पुलिसिया तंत्र पूरी तरीके से फेल है. पुलिस कर्मियों के द्वारा अपराधियों को समय रहते अगर गिरफ्तार कर लिया जाता तो जिस तरह की वारदात लगातार जिले में हो रही है, उन वारदातों पर लगाम लगता. उन्होंने कहा कि एक तरफ बीती रात हुई घटना में पुलिस अपने ऊपर फायरिंग की बात गलत बता रही है. तो वहीं दूसरी तरफ मामले के प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि अपराधियों ने पुलिस पर भी फायरिंग की है.