सीतामढ़ी: कोरोना को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा गंभीर हैं. डीएम लगातार ड्रोन कैमरे से पूरे शहर पर नजर रखवा रही हैं. वहीं डीएम सीसीटीवी कैमरे से शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर भी नजर रख रही हैं
इधर डीएम के निर्देश पर संयुक्त श्रम भवन, शांति नगर, डुमरा अवस्थित श्रम अधीक्षक कार्यालय, सीतामढ़ी के द्वारा 24x7 प्रवासी श्रमिकों के लिए कोषांग चलाया जा रहा है. प्रवासी श्रमिक कोषांग का नंबर 06226-252476 है. जिस पर अब तक लगभग 2,400 प्रवासी श्रमिकों के बिहार राज्य से बाहर फंसे होने की सूचना इस कोषांग से प्राप्त हुई है.
प्रवासी श्रमिक कोषांग के द्वारा संबंधित राज्य के कंट्रोल रूम/हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके संबंधित श्रमिक का नाम, मोबाइल नंबर और वर्तमान पता नोट करवाकर उन्हें स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन अवधि तक खाना, रहना एवम अन्य जरूरी समानों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने हेतु अनुरोध किया जा रहा है. जिसके आलोक में संबंधित राज्य के द्वारा अपेक्षित कार्रवाई भी की जा रही है.