सीतामढ़ी: जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय स्थित जिला विकास अभिकरण के समीप विधानसभा चुनाव को लेकर सिंगल विंडो कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि सिंगल विंडो से चुनाव प्रचार से लेकर अन्य कार्यों के लिए अनुमति दी जाएगी. चुनाव प्रचार को लेकर वाहनों सहित अन्य कार्यों के लिए विंडो कार्यालय से अनुमति मिलेगी.
सिंगल विंडो का उद्घाटन
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि 2020 के विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने एक ही खिड़की से चुनाव के लिए प्रचार वाहनों की अनुमति दी जाएगी. हेलीपैड पर उतरने की अनुमति सहित उम्मीदवारों को चुनाव को लेकर अन्य कार्य को लेकर एक आवेदन पर अनुमति दी जाएगी. ताकि उन्हें चुनाव को लेकर कोई परेशानी ना हो.
उम्मीदवारों पर रखी जाएगी निगरानी
जिलाधिकारी ने कहा कि एकल विंडो से अधिकारियों द्वारा उम्मीदवारों के कार्यकलापों पर भी निगरानी रखी जाएगी. निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबंधित है. उन्होंने ने कहा कि 2020 के बिहार विधान विधानसभा को निष्पक्ष और भयमुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है.जिला प्रशासन ने इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली है.